15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो… नवनीत के बयान से बवाल

Navneet Kaur Rana Viral Video: लोकसभा चुनाव के दौरान देश का माहौल ऐसा हो गया है कि जब जनता सुबह उठती है तो उसे कोई न कोई नया विवाद, नया फसाद देखने-सुनने को मिल ही जाता है. आज के ताजा-तरीन विवाद की बात करें तो इसे जन्म देने वाली नेता हैं नवनीत कौर राणा। वही नवनीत कौर जिन्हे उद्धव ठाकरे ने हनुमान चालीसा पढ़ने पर अरेस्ट करवा दिया था. महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक बवाली बयान दिया है.

नवनीत राणा, हैदराबाद से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने के लिए पहुंची थीं. माधवी लता यहां अससुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. अपने चुनावी भाषण के दौरान नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के 2012 वाले भड़काऊ और नफरती बयान का जवाब देते हुए कहा कि छोटा भाई कहता है 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो, मैं कहती हूं 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो दोनों भाई कहां गायब हो जाएंगे पता नहीं चलेगा।

नवनीत राणा का ओवैसी को पलटवार

नवनीत राणा ने ऐसा बयान दिया तो AIMIM चीफ आहत हो गए, ये बात अलग है कि ओवैसी तब आहत नहीं हुए थे जब उन्हें छोटे भाई ने 15 मिनट में 80 करोड़ हिन्दुओं को गायब करने की बात कही थी.

बहरहाल नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का भी एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. जिसमे वे ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 15 सेकेंड क्यों पूरा एक घंटा ले लीजिये, कहां आना है, बता दीजिये।

नवनीत के इस बयान को AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने भड़काऊ करार देते हुए EC से इसकी शिकायत करने की बात कही है. वारिस पठान ने कहा कि अगर ऐसा बयान मैंने दिया होता तो अभी जेल की सलाखों के पीछे होता। अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट वाला बयान दिया था तो खुद सरेंडर किया था, 40-42 दिन जेल में रहे थे और दस साल तक अदालत की लड़ाई लड़ी थी. AIMIM नवनीत राणा के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने की भी बात कर रही है.

बहरहाल हैदराबाद में 13 मई को चुनाव होना है. यहां ओवैसी 4 बार से सांसद हैं लेकिन इस बाद बीजेपी ने हिंदूवादी नेता माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. खैर नवनीत राणा के बयान को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *