Naveen Patnayak against BJP : बीजेडी प्रमुख व ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान किया है कि बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि बीजू जनता दल (BJD) अब संसद में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी। उन्होंने पार्टी के सांसदों से मजबूत विपक्ष बनकर केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को कहा है। बीजेडी के आक्रामक ऐलान के बाद राज्यसभा में बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती है।
दो हार के बाद BJD ने बदला रुख
लोकसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले बीजेपी ने बीजेडी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। पिछले 24 साल से बिजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री थे। साल 2000 से उनकी पार्टी लगातार हर विधानसभा चुनाव जीतती आई थी। जबकि लोकसभा चुनाव में बीजेडी को ओडिसा में 50 फीसदी सीटें मिलती रही हैं। लेकिन इस बार बीजेडी एक नहीं बल्कि दो चुनाव हारी है। ऐसा पहली बार हुआ जब लोकसभा चुनाव में बीजेडी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। साथ ही बीजेडी विधानसभा चुनाव भी हार गई। एक साथ दो हार के कारण नवीन पटनायक (Naveen Patnayak against BJP) की बीजेडी बैकफुट पर आ गई है।
बीजेडी नहीं देगी बीजेपी को समर्थन (Naveen Patnayak against BJP)
सोमवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) के नौ सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में नवीन पटनायक ने सभी सांसदों को मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनने की अपील की। उन्होंने मीडिया से कहा कि बीजेडी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब केंद्र में हमारे सांसद सरकार के किसी भी मुद्दे का समर्थन नहीं करेंगे। संसद में ओडिसा के विकास और हित के लिए राज्य के कर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेंगे।
बीजेपी ने चुनाव से पहले तोड़ा था गठबंधन
ओडिसा में बीजेडी और बीजेपी का साथ 10 सालों का था। पिछले 10 साल से दोनों दलों के गठबंधन था, जो चुनाव से पहले मार्च माह में टूट गया था। गठबंधन के दौरान बीजेडी ने कई बार बीजेपी की मदद की थी। राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर बीजेडी ने उनके कई बड़े बिल पास कराएं हैं। मगर बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तोड़ दिया और बीजेडी कों नुकसान उठाना पड़ा। इस कारण अब बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnayak against BJP) ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि वह राज्यसभा में बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी।
Also Read : केजरिवल को बेल के लिए करना होगा इंतजार,सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट पर भी की टिप्पणी
बीजेडी ने पास कराये थे भाजपा के बिल
राज्यसभा में बीजेपी को सहयोगी दलों के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी। इस बार संसद में मजबूत विपक्ष भी खड़ा है। ऐसे में अन्य दलों का बीजेपी के खिलाफ होना मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ऐसे कई मौके आएं, जब बीजेडी ने बीजेपी के समर्थन में खड़े होकर अहम बिल पास करवाएं थे। जिनमें साल 2009 और 2014 में बीजेडी के समर्थन से ही रेल मंत्री आश्विन वैष्णव चुनाव जीते थे। 2023 में दिल्ली सेवा बिल पास कराने में भी बीजेडी का समर्थन अहम था। इसके साथ ही तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कानून को पारित कराने में भी बीजेडी की मुख्य भूमिका थी।
नवीन पटनायक उठाएंगे ये मुद्दे (Naveen Patnayak against BJP)
बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने बताया कि उनके सांसद सदन में ओडिसा के हित के लिए आवाज उठाएंगे। उनकी पार्टी ओडिसा को विशेष राज्य का दर्जा देने, गरीबों के लिए घर और शिक्षा में सुधार, किसानों के लिए MSP जैसी मांग केंद्र सरकार के सामने रखेगी। इसके साथ ही राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) या उसके समतुल्य चिकित्सा संस्थान की स्थापना कराने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाएगी।
Also Read : JP Nadda named House Leader : सदन का नेता चुने गए जेपी नड्डा, खाली होगा BJP अध्यक्ष पद