Nautapa 2025 Hindi Mein: देशभर में इस समय गर्मी का बहुत ही तेज कहर है, इसके साथ ही मौसम में लगातार बदलाव भी हो रहे हैं, कहीं बहुत तेज बारिश हो रही है। कहीं धूलभरी आंधियाँ चल रही हैं, इसके बाद भी गर्मी और धूप बहुत ज्यादा है। जबकि अभी नौतपा अभी लगा नहीं है, जिसमें माना जाता है गर्मी और धूप सबसे ज्यादा होती है।
क्या होता है नौतपा
नौतपा गर्मियों के मौसम में पड़ने वाले वह नौ दिन होते हैं, जिस समय सबसे ज्यादा गर्मी और धूप होती है। लगता है मानो आसमान से आग बरस रही हो। इस समय सूर्य पृथ्वी के बहुत ही नजदीक पहुँच जाता है, सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाने के कारण यहाँ बहुत ही प्रचंड धूप और गर्मी होती है। इस दौरान बहुत ज्यादा गर्मी के कारण हीटवेव आने की संभावना बढ़ जाती है।
नौतपा और बारिश
माना जाता है नौतपा को बारिश का पूर्वानुमान माना जाता है। अगर इन 9 दिनों तक धरती खूब तपती है, तो बारिश की संभावना भी ज्यादा होती है। इसके अलावा यह भी माना जाता है अगर इन नौ दिनों में बारिश हो गई, तो उस वर्ष बारिश कम होती है।
ज्योतिषी गणना के अनुसार नौतपा
माना जाता है ज्येष्ठ के महीने में जब भगवान सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, उसी समय से नौतपा लगता है। यह नौतपा 9 दिनों तक रहता है। इस दौरान सूर्यदेव की ऊष्मा और प्रकाश से पृथ्वी अत्यंत गरम रहती है, जिसके कारण गर्मी और धूप बहुत ही ज्यादा तेज होती है।
कब से शुरू हो रहा है नौतपा
प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी नौतपा 25 मई से प्रारंभ होगा और 3 जून तक चलेगा। इस दौरान पृथ्वी का तापमान बहुत ज्यादा होगा। जिसके कारण तेज गर्मी, धूप और लू भी चलती रहती हैं। इस दौरान कई सावधानियों को बरतना चाहिए, जिसके आप लू और गर्मी का शिकार ना हों।