Nature Cleanliness- Sanskar Cleanliness Campaign launched: मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल अपैक्स बैंक में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाई। पूरे प्रदेश में 10 हज़ार से ज़्यादा सहकारी संस्थाओं के परिसर में एक साथ इस अभियान को शुरू किया गया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हर माह सभी सहकारी संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह वर्ष सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण को समर्पित है।
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल अपैक्स बैंक में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान’ का किया शुभारंभ
![Nature Cleanliness- Sanskar Cleanliness Campaign](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/swachchhata-abhiyan.jpg)