Natural Superstar Nani Paradise Movie Going Global: साउथ के नेचुरल सुपरस्टार नानी की आने वाली फिल्म पैराडाइज की जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म के बारे में हर रोज नई जानकारी निकल कर आ रही है जो दर्शकों का रोमांच बढ़ा रही है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के ऊपर जा चुका है।

पैराडाइज फिल्म की बात करें तो यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है।इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत उड़ेल कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले नानी के साथ दसारा मूवी बनाई थी।नानी की यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही है।
फ़िल्म में हैं भरपूर एक्शन, 8 भाषाओं में होगी डबिंग
फिल्म में एक्शन की भरमार होने वाली है, इसकी एक झलक दिखाने के लिए कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का बिहाइंड द सीन टीजर रिलीज किया गया था। पैराडाइज के इस टीजर में नानी को एक जेल में कई सारे कैदियों से एक साथ लड़ते हुए दिखाया गया है। इस सीन को देखकर लोगों को जॉन विक की याद आ रही थी।
इस टीजर ने यह बता दिया था कि पैराडाइज फिल्म नॉर्मल फिल्मों की तरह नहीं होने वाली है और यह फिल्म शायद नानी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म को अभी लगभग 8 भाषाओं में डब किया जा रहा है लेकिन निर्माता के दिमाग में शायद कुछ और ही चल रहा था इसलिए अब खबरें आने लगी है कि यह फिल्म ग्लोबल लेवल पर रिलीज की जाएगी।
नानी की पैराडाइज का हॉलीवुड कनेक्शन
नानी की मार्केटिंग टीम, हॉलीवुड की Connekkt MobScene अलेक्ज़ेंड्रा ई. विसकॉन्टी से ,हॉलीवुड में साथ देने के लिए बातचीत कर रही है। कहा जा रहा है कि नानी की पैराडाइज फिल्म इंग्लिश डब वर्जन के साथ अमेरिका में रिलीज करने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। अगर मार्केटिंग टीम का यह दांव चल जाता है तो नानी हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारेंगे। पैराडाइज फिल्म का स्केल बहुत ही बड़ा है ,इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रन दे रहे हैं, फिल्म का पूरा का पूरा फील मैड मैक्स जैसा रहने वाला है। इसके एक्शन दृश्यों को एक अलग ही लेवल पर शूट किया जा रहा है।
फिल्म का क्रेज ऐसा है कि इसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को रिलीज से पहले ही 65 करोड रुपए में बेचे जा चुके हैं। फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी, उसके साथ ही साथ अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने हॉलीवुड पर भी नजरे जमा ली हैं। अगर यह फिल्म अमेरिका में अपना कमाल दिखा देती है तो नानी पैन इंडिया स्टार नहीं, सीधे ग्लोबल स्टार बनेंगे।