Natural Face Wash: चेहरे को बनाना है चमकदार तो साबुन की जगह इस्तेमाल करें यह चीजें

Natural Face Wash

Natural Face Wash: जैसे-जैसे समय बदल रहा है हमारे आसपास केमिकल आधारित उत्पादों की उपलब्धता भी बढ़ती जा रही है। आजकल कोई भी ऐसा उत्पाद नहीं बचा है जिसमें केमिकल का इस्तेमाल न किया गया हो। साबुन से लेकर फेस वॉश सभी में केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह केमिकल अल्कलाइन तत्वों से भरे होते हैं जो त्वचा की नमी को छीन लेते हैं। इससे त्वचा ड्राई, बेजान और सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे विकल्प जहां आप साबुन की जगह इन प्राकृतिक उपायों (chemical free face wash) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Natural Face Wash
Natural Face Wash

बिना केमिकल के प्राकृतिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स (natural beauty products)

जी हां, आज के इस लेख में हम आपको साबुन की जगह पर उपयोग किये जाने वाले कुछ प्राकृतिक वस्तुओं के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग कर आप अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रख सकते हैं। यह वस्तुएं आपकी त्वचा के PH बैलेंस को भी बरकरार रखती है और त्वचा को एलर्जी तथा अन्य साइड इफेक्ट से भी बचाती है।

साबुन की बजाय चेहरे पर लगाएं यह प्राकृतिक वस्तुएं (sabun ki jagah face par kya lagaye)

बेसन: यदि आप अपने चेहरे पर बेसन लगाना शुरू कर देते हैं तो यह आपकी डेड स्किन हटाकर त्वचा को साफ बनाने में मदद करता है। बेसन में यदि आप गुलाब जल या दही मिलाकर लगाते हैं तो उससे त्वचा और नरम और चमकदार हो जाती है। बेसन एक उबटन की तरह तो काम करता है साथ में एक नेचुरल क्लींजर की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है।

और पढ़ें: जानिए दिमाग तेज बनाने वाले से सुपर फूड्स

दही: दही में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड मौजूद रहते हैं जो चेहरे की गहराई से सफाई करते हैं। दही एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। यदि रोजाना दही को चेहरे पर लगाया गया और 10 मिनट लगा कर रखने के बाद इसे कुनकुने पानी से धो दिया गया तो चेहरे की न केवल सफाई होती है बल्कि एक नेचुरल फेशियल भी हो जाता है।

शहद: शहद में भरपूर मात्रा में मॉइश्चराइजर और एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं। यदि आप रोजाना चेहरे पर शहद से हल्के हाथ से मसाज करते हैं तो यह चेहरे के बैक्टीरिया को तो दूर करता है यह चेहरे में निखार भी लाने में मदद करता है। इसके लिए आपको शहद को फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करना होगा अथवा आप चाहे तो उसे फेस पैक की तरह लगा कर रख सकते हैं और 10 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *