National Seminar on Artificial Intelligence at GDC College Rewa: रीवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के समापन समारोह में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए। जिन्होंने भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्त्वपूर्ण भूमिका बताई, जिसे लेकर जीडीसी कॉलेज में आयोजित किए गए सेमिनार की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि भविष्य को देखते हुए बच्चों को अपडेट और अपग्रेड करना सराहनीय कार्य है। इंटेलिजेंस जो भविष्य की दुनिया है उसको लेकर जो सेमिनार का आयोजन यहां जीडीसी में कॉमर्स डिपार्टमेंट ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रोजगार उद्योग व्यापार आर्थिक अर्थव्यवस्था इन सब में महत्त्वपूर्ण भूमिका भविष्य में होने वाली है, इसलिए इस विषय पर करके बच्चों को अपग्रेड करना अपडेट करने का जो यह प्रयास है सरानी है।
दरअसल आज जीडीसी कॉलेज में चल रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का समापन किया गया है। बताया गया कि देश में जो इलेक्ट्रॉनिक क्रांति हो रही है जिसमें अक्सर आप सुनते हैं कि इससे क्लोन भी बनाए जा सकते हैं और इंसान रूपी रोबोट भी बनाए जाते हैं। इन सब चीजों के लिए छात्रों को यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सी चीज लाभदायक है और कौन सी चीज समाज के लिए हानिकारक है। बताया गया कि सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले लाभ को अपनाने और हानि से बचने की जानकारी दी गई। बता दें कि इस राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के वैज्ञानिक भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे, जिन्होंने उक्त विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।