Rewa News: शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय शोध सेमिनार में विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर राय

National Research Seminar organized in the College of Education

National Research Seminar organized in the College of Education: रीवा। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय शोध सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शोधकर्ताओं ने अपने शोध में प्रयुक्त शोध विधि, उपकरण, विश्लेषण एवं निष्कर्षों का प्रस्तुतीकरण किया। शोध सेमिनार के प्रमुख विषय वैश्विक स्तर पर युद्धों का पर्यावरणीय दुष्प्रभाव, विद्यालयीन छात्रों में दक्षता वृद्धि हेतु सुझाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति  में शिक्षक शिक्षा, परीक्षा में तनाव प्रबंधन, शैक्षिक उन्नति में शिक्षक प्रशिक्षण की उपयोगिता आदि रहे।

डॉ. तृप्ती श्रीवास्तव ने किशोरावस्था की समस्याएं, डॉ. सुचिता शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षक शिक्षा, डॉ. रेखा त्रिपाठी ने तनाव प्रबंधन, धीरज नामदेव ने विद्यालय में शिक्षक शिक्षा, संध्या गौतम ने शिक्षकों की शिक्षण पद्धति, वैष्णवी शुक्ला ने दक्षता वृद्धि का अध्ययन विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ आरएस पांडेय ने आदर्श शोध पत्र में किन बिंदुओं का समावेश होना आवश्यक है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।  इस दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के पूर्व डीन डॉ. डीएन सनसनवाल, भोज मुक्त विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. आरएस पांडेय, शिक्षा महाविद्यालय रीवा के प्राचार्य डॉ. आरएन पटेल, डॉ. पीएन मिश्र, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. दीपा अग्निहोत्री, डॉ. हरिश्चंद्र द्विवेदी, डॉ. उमेश पाण्डेय, डॉ. संजीव तिवारी, डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. नीता सिंह, डॉ. प्रियंका द्विवेदी, डॉ.माया मिश्रा, डॉ.प्रतिभा शुक्ला, डॉ. स्मिता अग्निहोत्री सहित अन्य मौजू रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *