National Lok Adalat organized in Rewa: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरण निराकरण के लिए जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 43 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें प्रीलिटिगेशन के 785 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 7058729 की अवार्ड राशि पारित की गई। वहीं 541 लंबित प्रकरणों के निराकरण में 56216878 रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई। नेशनल लोक अदालत में इस तरह कुल 1326 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 33275607 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई।
नेशनल लोक अदालत में दाण्डिक के 150 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार चेक बाउंस के 114, मोटर क्लेम के 148, सिविल के 20, पारिवारिक विवाद के 25, विद्युत संबंधी 119, उपभोक्ता फोरम के दो, श्रम के एक तथा अन्य लंबित 60 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में किया गया। इसी प्रकार विद्युत प्रकरण प्रिलिटिगेशन के 35, बैंक प्रिलिटिगेशन के 203, जल कर प्रिलिटिगेशन के 537 तथा अन्य प्रिलिटिगेशन के 10 प्रकरणों का निराकरण हुआ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा राकेश मोहन प्रधान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए०डी०आर भवन में दीप प्रजज्जवलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक अदालत प्रभारी सुरेन्द्र कुमार विशेष न्यायाधीश, समीर कुमार मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अविनाश चंद्र तिवारी प्रधान न्यायाधीश, असरफ अली जिला न्यायाधीश, सुधीर सिंह राठौड जिला न्यायाधीश, संदीप श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश, मोहित कुमार जिला न्यायाधीश, आशीष कुमार शुक्ला जिला न्यायाधीश, शरद कुमार गुप्ता जिला न्यायाधीश, अनुज त्यागी जिला न्ययायधीश, सुधीर सिंह ठाकुर जिला न्यायाधीश, वारीन्द्र कुमार तिवारी जिला न्यायाधीश, आशीर्वाद भिलाला जिला न्यायाधीश, शशांक खरे जिला न्यायाधीश, यशपाल सिंह जिला न्यायाधीश, संतोष तिवारी जिला न्यायाधीश, अनु सिंह जिला न्यायाधीश, शिवानी शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पन्ना नागेश वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, वरुण शर्मा वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, दयाल सिंह सूर्यवंशी वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, शैलेंद्र रैकवार वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, आरती तिवारी वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, मुकेश कुमार कोरी वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, कंचन सैनिक कनिष्ठ खण्ड न्यायाधीश, रंजीत भदकरिया प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, अखण्ड प्रताप सिंह एड. देवीशंकर ओझा सचिव अधिवक्ता संघ, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, डिफेन्स कौन्सिल के सुरेन्द्र सिंह, मंजूर अहमद मंसूरी, आनंद पाण्डेय, अनीश पाण्डेय, आरती तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।