National level wrestling competition going to be held in Rewa: रीवा में राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दो मार्च को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पूर्व चैंपियन द ग्रेड खली भी आएंगे। देश के विभिन्न राज्यों से 25 प्रतिभागी इसमें शिरकत करेंगे। शाम छह से रात्रि के दस बजे तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन द ग्रेट खली की कंपनी कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। खली की एकेडमी से रेसलिंग सीखकर डब्ल्यू डब्ल्यू ई से जुड़े रीवा के प्रांजय सिंह बाघेल भी रेसलिंग में हिस्सा लेंगे। प्रांजय ने बताया कि मध्यप्रदेश में रेसलिंग का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।