National Farmer Labor Federation meeting: रीवा. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की मासिक बैठक उद्यानिकी परिसर कोठी कम्पाउण्ड रीवा में जिला अध्यक्ष भक्त प्रहलाद वर्मा की उपस्थित मे सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रविदत्त सिंह रहे।इस दौरान किसानों की ज्वलंत मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि उनको हजारों हैक्टेयर जमीन नहर की सीपेज से नहीं बोई जा रही है। इस संंबंध में पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया। किन्तु आज दिनांक तक उक्त सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके अलावा जिन किसानों के खेतों मे बुवाई नहीं हो रही है उन्हे भी सिंचाई विभाग द्वारा सिचाई का बिल भेजा जा रहा है, जिस पर रोक लगाया जाय व भेजे गये अनावश्यक बिल को निरस्त किया जाय। किसानों नहरों की मरम्मत और सफाई की मांग भी रखी। किसानों ने बिजली और पानी सहित अन्य समस्याएं रखी। बैठक में प्रांत अध्यक्ष शोभनाथ कुशवाहा, जगदीश प्रसाद सोंधिया, विवेक पटेल, अरूण कुमार पटेल आदि किसान उपस्थित रहे।