National convention of Sahitya Parishad: रीवा. अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई रीवा द्वारा सरस्वती विद्यालय निराला नगर के सभागार में हिंदू नववर्ष का उत्सव आयोजित किया गया। उत्सव के आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन रीवा में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।
आयोजन में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेन्द्र कुमार कुड़रिया ने अपने उद्बोधन में भारत की संस्कृति को महान बताया। साथ ही लोक संस्कृति को भी संरक्षित करने की बात कही। अध्यक्षता जयराम शुक्ला ने की। कार्यक्रम में डॉ. चंद्रिका प्रसाद चंद्र, प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं डॉ.उत्तम द्विवेदी विभागाध्यक्ष गणित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रीवा सहित चंद्रकांत तिवारी, मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. राहुल मिश्रा, प्रो. रामभूषण मिश्र, शिवानंद तिवारी सहित अन्य साहित्यकार मौजूद रहे।