Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। प्रदेश में 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में चुनाव आयोजित होंगे। आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों के नेताओं ने मुलाकात के बाद आपसी सहमति से गठबंधन करने का निर्णय लिया। जल्द ही सीटों का बंटवारा करने के बाद पार्टी घोषणा पत्र जारी करेगी।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ लड़ेंगे चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024)

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी बुधवार को श्रीनगर पहुंचे थे। गुरुवार को मलिल्कार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की। दोनों पार्टियों के अध्यक्ष ने आपसी सहमति के साथ विधानसभा का चुनाव साथ लड़ने का निर्णय किया। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election 2024) के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन करेंगी।

जल्द ही जारी होगा घोषणा पत्र

नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election 2024) कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही दोनों पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा होने के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगे।

पीएम मोदी पर राहुल गाँधी ने बोला हमला (Jammu Kashmir Election 2024)

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने फारूक अब्दुल्ला के साथ मुलाकात करने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में छाती फुलाकर आते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को हराकर सबक सिखा दिया।

राज्य में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान

राहुल गाँधी ने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गाँधी ने कहा, “मुझे जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत प्यार है। मैं उनसे प्यार करता हूं। यह बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है। यदि किसी ने जम्मू-कश्मीर में आत्मविश्वास और निडरता के साथ काम किया है, तो वह कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।” राहुल गाँधी ने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए जो गठबंधन होगा, वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान में होगा। हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं और आगे भी खोलेंगे।”

पूर्ण राज्य का दर्जा कांग्रेस की प्राथमिकता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा और राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार को बहाल करना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया’ गठबंधन का घोषणा पत्र स्पष्ट है कि यहां के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार फिर से मिलें और लोगों को हर संभव मदद पहुंचे। क्योंकि राज्य के लोग मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं।

Also Read : Jammu Kashmir Assembly Election : JKAP ने कहा ‘हिन्दुओं की होगी घर वापसी’

Exit mobile version