National Child Health Programme Rewa:लिटिल बैम्बिनोज स्कूल रीवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

National Child Health Programme Rewa:लिटिल बैम्बिनोज स्कूल रीवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन-रीवा। स्वस्थ बचपन की दिशा में एक सराहनीय पहल-बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विंध्य विहार कॉलोनी स्थित लिटिल बैम्बिनोज स्कूल, रीवा में दिनांक 15 जनवरी 2026 को एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में प्रारंभिक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना था।रीवा के लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच एवं परामर्श दिया।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में आयोजित शिविर

यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एम.एच.ओ.) रीवा डॉ. यत्नेश त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल, रीवा (म.प्र.) से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. सुनील अवस्थी एवं डॉ. नीलम शुक्ला ने बच्चों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बच्चों की हुई समग्र स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बच्चों की सामान्य शारीरिक जांच,दृष्टि परीक्षण,पोषण स्थिति का मूल्यांकन,दंत स्वास्थ्य जांच,अन्य आवश्यक स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई। इसके साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे भविष्य में स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव संभव हो सके।

विद्यालय निदेशक का प्रेरणादायी संदेश

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ. गायत्री शुक्ला ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि
“स्वस्थ बचपन ही स्वस्थ भविष्य की मजबूत नींव होता है। उन्होंने बच्चों में स्वच्छता, संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दिया।

टीमवर्क से बना शिविर सफल

इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम की सक्रिय भूमिका रही। प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुधा सोनी, श्वेता मिश्रा, श्वेता सिंह तिवारी, रश्मी मिश्रा,रूपमाला पांडे, श्रेया सोनी, स्वाति सोनी एवं विवेक चतुर्वेदी ने बच्चों के पंजीकरण, जांच एवं परामर्श प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

अभिभावकों और शिक्षकों की सराहना

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बच्चों के समग्र विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

निष्कर्ष-लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में आयोजित यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला रहा, बल्कि विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। ऐसे आयोजन समाज में स्वस्थ, जागरूक और सशक्त पीढ़ी के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी डॉ. गायत्री शुक्ल निदेशक लिटिल बैम्बिनोज स्कूल, रीवा द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *