UP By Election Result : महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ ही यूपी की 9 सीटों पर भी विधानसभा उपचुनाव हुए। इनमें से एक सीट पर चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं कानपुर की सीसामऊ सीट की। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने शानदार जीत हासिल की है। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान सपा उम्मीदवार के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था, जिसके लिए बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। हालांकि अब चुनाव के दौरान सीसामऊ की जनता ने उन्हें चुन लिया है।
Naseem Solanki ने दर्ज की शानदार जीत
दरअसल, सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने शानदार जीत हासिल की है। नसीम सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हराया। सीसामऊ सीट पर कुल 132973 वोट पड़े। इसमें से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले। वहीं सीसामऊ सीट पर तीसरे नंबर पर वीरेंद्र कुमार रहे, जिन्हें 1409 वोट मिले। इनके अलावा अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 वोट मिले, जबकि 482 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
चुनाव प्रचार के दौरान जारी हुआ था फतवा | UP By Election Result
बता दें कि सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दिवाली की रात कानपुर के एक ऐतिहासिक मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था। नसीम सोलंकी ने मंदिर में दीया जलाया और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि राजनीतिक गलियारों से लेकर मौलानाओं तक में चर्चा गरम हो गई और सपा प्रत्याशी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नसीम पर फतवा जारी करते हुए कहा कि उन्हें तौबा कर लेनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश की इन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। UP By Election Result
आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें से आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं। एक सीट सीसामऊ पर मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण उपचुनाव हुए थे।
Read Also : http://Wayanad Byelection 2024 : Wayanad में Priyanka Gandhi की सूनामी, लगभग 85 हजार वोटों से आगे