Site icon SHABD SANCHI

Nasa Spacex Crew 10 : Sunita Williams को लेने पहुंचा NASA का Crew-10, 19 मार्च को आएंगी वापस

Nasa Spacex Crew 10 : पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की वापसी का काउंट़डाउन शुरू हो गया है। जल्दी ही सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आएंगी। सुनती विलियम्स और उनके साथी को लेने के लिए नासा ने Crew-10 को अंतरिक्ष भेजा है। इस स्पेशक्राफ्ट को क्रू ड्रैगन का नाम दिया गया है। इसमें चार अंतरिक्ष यात्री सवार हैं। यह लिए Crew Dragon अंतरिभ में पहुंच भी चुका है और स्पेसक्राफ्ट की आईएसस (अंतरिक्ष स्टेशन) से डॉकिंग भी पूरी हो चुकी है।

ISS पहुंचा Nasa का Crew-10

आज रविवार को नासा ने जानकारी दी है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने के लिए उनका क्रू-10 (Crew-10) मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है। इसी स्पेसक्राफ्ट से सुनीता औऱ उनके अंतरिक्ष साथी वापस धरती पर आएंगे। दोनों ही अंतरिक्ष में पिछले 9-10 महीने से फंसे हैं। सुनीता विलियम्स के अंतिरक्ष से कई तस्वीरों भी वायरल हुई जिनमें वह काफी कमजोर नजर आ रही थीं। ऐसे में सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए नासा ने कई प्रयास भी किए लेकिन लास्ट मोमेंट में हर पर्यास असफल हो जा रहा था। इस बार नासा ने अपना वादा निभाते हुए सुनीता विलियम्स के पास अपना स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन भेज दिया है। अंतरिक्ष में पहुंचते ही क्रू-10 ने डॉकिंग भी कर ली।

एक हफ्ते के लिए ISS पर गई थी Sunita Williams

बता दें कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी यात्री बुच विल्मोर पिछले 9-10 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री नासा के क्रू-9 स्पेसक्राफ्ट से पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आईएसएस केवल एक हफ्ते के लिए गए थे, लेकिन दोनों आज तक धरती पर वापस नहीं लौट पाए। नासा ने जानकारी दी थी कि उनके बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी हो गई थी जिसकी वजह से दोनों अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।

Crew Dragon की ISS से डॉकिंग प्रक्रिया पूरी

अंतरिक्ष पहुंचते ही नासा के क्रू-10 (स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन) की आईएसएस से डॉकिंग सफलतापूर्वक हो गई है। अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में दाखिल होने की जानकारी नासा ने सार्वजनकि कर दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार, 14 मार्च को नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था। फॉल्कन-9 रॉकेट से क्रू ड्रैगन कैप्सूल की लॉन्चिंग हुई। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत यह आईएसएस के लिए ग्यारहवीं क्रू फ्लाइट है।

19 मार्च को धरती पर होगी वापसी | Sunita Williams return from space

नासा से मिली जानकारी के मुताबिक, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च को धरती पर वापस आ जाएंगे। आगामी बुधवार को नासा का क्रू-10 (स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन) सुनीता विलियम्स और उनके साथी को लेकर वापस आ जाएगा। सुनीता को वापस धरती पर देखने के लिए हर कोई बेताब है। खुद सुनीता के लिए भी यह अलग अहसास होगा।

कैसे क्रू-10 ने ISS से की डॉकिंग | NASA Crew-10

दरअसल, डॉकिंग की प्रक्रिया में जब अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से जाकर क्रू ड्रैगन जुड़ते हैं। जब स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा तो पहले उसने आईएसएस से डॉकिंग की। इसके बाद अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट से बाहर निकलेंगे और कार्गों को उतारने की तैयारी करेंगे। फिर हैच को खोला जाएगा। जिसके बाद आईएसएस में क्रू-10 के मेंबर प्रवेश करेंगे। नासा ने इस मोमेंट को टेलीकास्ट करने का एलान किया है। क्रू-10 के यात्रियों (ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जेएक्सए के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव) का सुनीता विलियमस् और उनके साथी बुच स्वागत करेंगे। इस दौरान का स्वागत समारोह को नासा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।

Also Read : AR Rehman admitted Hospital : एआर रहमान को अचानक हुआ सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, एक्स वाइफ ने कहा…

Exit mobile version