Delhi Assembly Elections: नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में संभालेंगे कमान।

Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं कद्दावर नेता डा. नरोत्तम मिश्रा को भी जिम्मेदारी मिली है। आपको बता दें उन्हें पालम विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है नई जिम्मेदारी मिलते ही शनिवार को डा. नरोत्तम मिश्रा ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। आपको बता दें कि यहां से भाजपा ने कुलदीप सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।

कई बार मिल चुकी है बड़ी जिम्मेदारी। Delhi Assembly Elections

आपको बता दें, नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश की राजनीति के जाने माने नेता हैं प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेताओं में नरोत्तम मिश्रा की गिनती आती है।आज नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के निमित्त संगठन द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरोत्तम मिश्र को इससे पूर्व पार्टी उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप चुकी है। बता दें दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और दिल्ली को उसकी नई सरकार मिल जाएगी।

अमित शाह और जेपी नड्डा की होगी सभा। Delhi Assembly Elections

भाजपा ने कांग्रेस की “संविधान बचाओ यात्रा” की धार कुंद करने के लिए रणनीति बनाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सात बड़े नेता मध्य प्रदेश के सात संभागों में रैलियां करेंगे। 51 शहरों में विचार गोष्ठियां और सभाएं आयोजित की जाएंगी। भाजपा डॉ. आंबेडकर के “पंचतीर्थ” को संरक्षित करने के अपने कार्यों को दलित समुदाय तक पहुंचाएगी। महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की महारैली से पहले भाजपा का अभियान शुरू होगा।

मध्य प्रदेश के इन शहरों में सभाएं करेंगे अमित शाह

आपको बता दें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा को बेअसर करने और पार्टी को मज़बूत करने के लिए भाजपा द्वारा देश भर में रैलियां आयोजित कराई जाएंगी इसके निमित्त मध्य प्रदेश के कई शहरों में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पंचतीर्थ को संरक्षित कर अपने कार्यों के दलित समुदाय तक पहुंचने का काम करेगी इसके लिए ग्रह मंत्री अमित शाह भोपाल, नड्डा जबलपुर और अन्य नेता इंदौर, रीवा, सागर और उज्जैन में सभाएं करेंगे। भाजपा आंबेडकर के सम्मान को केंद्र में रख प्रचार करेगी।

Read Also : JEE Mains Admit Card 2025: JEE Mains Sassion 1 Exam का Admit Card जारी, इस लिंक jeemain.nta.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *