नर्मदापुरम। एमपी के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम खुटवासा स्टेशन के पास चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आ रही है। जानकारी के तहत सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास पहुची तो गार्ड ने ट्रेन के पीछे के कोच में धुंआ उठता देखा और इसकी सूचना देकर ट्रेन को रूकवाया। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। ट्रेन में आग लगने की जानकारी से यात्रियों में खलबली मच गई, गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया और यात्रियों को नीचे उतरकर आग को बुझा लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बचाई जा सकी।
अहमदाबाद से बरौनी जा रही थी ट्रेन
जानकारी के तहत बरौनी एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलकर बरौनी जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद गार्ड ने धुआं देखा। जांच के पता चला कि ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी लगेज और जनरेटर वाले हिस्से में आग लग गई थी। यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से इस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया। जिसके बाद सभी राहत की सांस लिए।