Site icon SHABD SANCHI

NARENDRA MODI: मां गंगा का पूजन कर करेंगे महाकुंभ की शुरुआत, लेंगे आशिर्वाद

पीएम (NARENDRA MODI) का संगम नगरी प्रयागराज दौरा करीब दो घंटे का है, वह संगम नोज पर बने विशाल पंडाल में करीब 2 लाख लोगों को संबोधित करेंगे,,,,,

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कुंभ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) 13 दिसंबर को संगम नगरी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत करेंगे और महाकुंभ के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना करेंगे। इसके साथ ही पीएम अखाड़ा परिषद के संतों से मुलाकात करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।

3 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर और नागवासुकी मंदिर भी जाएंगे। इसके साथ ही वह महाकुंभ क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम 7 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम (NARENDRA MODI) का संगम नगरी प्रयागराज का यह दौरा करीब दो घंटे का है। इस दौरान वह संगम नोज पर बन रहे विशाल पंडाल में करीब 2 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 3 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

यह भी पढ़ें- MAMTA BANERJEE: विपक्षियों की बनी पहली पसंद, क्या संभालेंगी बागडोर!

NARENDRA MODI समेत कई नेतओं को निमंत्रण

इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री संजय निषाद ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

महापर्व में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

कुंभ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों के लिए 1.5 लाख शौचालय बनाए गए हैं। गंगा सेवा दूत रहेंगे सतर्क, सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध। सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि 7 लेयर की सुरक्षा होगी. इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों पर एआई सिस्टम से नजर रखी जाएगी। पाठक ने बताया कि आस्था के इस महापर्व में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।



	
Exit mobile version