हमारे खिलाफ 170 केस, 140 फैसले हमारे पक्ष में एक रूपए का घोटाला नहीं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि PM नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी (AAP) को ख़त्म करना चाहते हैं. पार्टी के नेताओं, सांसदों पर झूठे केस दर्ज किये जा रहे हैं. हमें डराने के लिए अब तक 170 केस दर्ज करवा चुके हैं। 140 मामलों के फैसले हमारे पक्ष में आए. अभी तक एक रूपए का घोटाला पकड़ा नहीं गया. प्रधानमंत्री हमें डरा रहे हैं, हम डरने वाले नहीं हैं.
केजरीवाल ने कहा– हमारे नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा चल रहा है. लगातार AAP के सीनियर नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया, उनके खिलाफ ED के पास कोई साबुत नहीं है। अभी संजय सिंह को गिरफ्तार किया और अमानतुल्ला खान के घर छापेमारी की. एक भी घोटाला पकड़ा नहीं गया.
नरेंद्र मोदी देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं
अरविन्द केजरीवाल ने PM पर निशाना साधते हुए कहा – मोदी देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की चाल और जुबान पर अहंकार है. उनसे हर कोई डरा हुआ है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी का अस्तित्व ख़त्म कर देना चाहते हैं. जब 2015 में हमारी सरकार दिल्ली में बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई, ना जानें कितनी फाइलें जांच की गईं लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली। अभी तक जितने भी फैसले आए हैं, उसमे हमारे खिलाफ कुछ नहीं निकला।
संजय सिंह को 2 बार अनजान जगह ले गई ED
दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शराब निति में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी. ED ने मंगलवार को पांच दिन की रिमांड पुरी होने के बाद दोबारा उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया है.
AAP के तीन बड़े नेता गिरफ्तार
इस समय आप के तीन बड़े नेता 2 अलग मामलों में कस्टडी और जेल में हैं. एक नेता सतेंद्र जैन हैं जो आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. दूसरे ‘मनीष सिसोदिया’ और संजय सिंह शराब निति घोटाले में ED की कस्टडी में हैं.