हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म का नाम मां वंदे है और इस फिल्म की शूटिंग पूजा-पाठ के बाद शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर की गई तैयारी और पूजा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रही है। मेकर्स ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी किए है।

मलयालम स्टार है मुख्य भूमिका में
फिल्म मां वंदे में मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी की मुख्य भूमिका निभा रहे है। फिल्म में वे प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। ज्ञात हो कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर उन्नी ने साल 2011 में आई फिल्म सीडन के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। उन्नी सफल एक्टर के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
ऐसी है फिल्म
मां वंदे पीएम मोदी के अटूट दृढ़ संकल्प का जश्न मनाती फिल्म है। फिल्म का फोकस उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते पर है, जो उनकी जिंदगी की प्रेरणा रही हैं। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और पीएम मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को प्रामाणिकता से दिखाएगी। मां वंदे में वे जो उस इंसान की कहानी बताएगा जिसने एक राष्ट्र की किस्मत गढ़ी। ज्ञात हो कि फिल्म की घोषणा मेकर्स ने सितंबर में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की थी। कहानी एक साधारण इंसान के विकास को दर्शाएगी, जो मूल्यों, बलिदान और उद्देश्य से आगे बढ़ा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
