Narayan Singh Chaura Release : सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले पूर्व आतंकी नारायण सिंह चौरा को आज रूपनगर जिला जेल से रिहा कर दिया गया। नारायण सिंह चौरा को कल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चौरा ने श्री हरमंदिर साहिब में तन्खैया करार की सजा काट रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया था।
जिला कोर्ट ने कल जमानत दे दी थी। Narayan Singh Chaura Release
पिछले मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमित घई की अदालत ने Narayan Singh Chaura की जमानत याचिका पर सुनवाई की और उसे जमानत दे दी। नारायण सिंह को 110 दिनों से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा। मामले के वकील जेएस रंधावा ने बताया कि पुलिस ने Narayan Singh Chaura के 28 पुराने मामलों में बहस के दौरान साक्ष्य दिए, जबकि उन्होंने सुखबीर के मामले में कोर्ट से जिरह की और कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले में कोई घायल नहीं हुआ है, इसलिए उसे जमानत दी जाए।
79 वर्ष के हैं Narayan Singh Chaura
आपको बता दें कि 4 दिसंबर की सुबह Narayan Singh Chaura ने हरिमंदिर साहिब में अपनी धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई थी, जिसमें Sukhbir Singh Badal बाल-बाल बच गए थे। सुरक्षाकर्मियों और एसजीपीसी टास्क फोर्स ने चौरा को मौके पर ही पकड़ लिया था। नारायण सिंह की उम्र 79 साल है।
घटना के वक्त सुखबीर अपनी सजा काट रहे थे। Narayan Singh Chaura Release
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख Sukhbir Singh Badal समेत 23 लोगों को श्री अकाल तख्त ने तनखैया घोषित किया था। इसी सिलसिले में अकाल तख्त ने उन्हें पहरेदारी के तौर पर धार्मिक सजा दी थी। घटना वाले दिन सुखबीर सिंह सजा के तौर पर श्री हरिमंदिर साहिब के प्रवेश द्वार पर पहरा दे रहे थे, इसी दौरान नारायण सिंह ने उन पर गोली चला दी।