Narayan Rane On Disha Salian Case : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बने जो दिशा सालियान की मौत के मामले में महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है। नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें आदित्य ठाकरे का नाम लेने के लिए मना किया था। उद्धव ठाकरे ने उनसे दो बार बातचीत की जिसमें उन्होंने विनती की थी कि दिशा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ना लिया जाए। नारायण राणे के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है।
Uddhav Thackeray ने नारायण राणे से की थी बात
निवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane On Disha Salian) ने अपने एक बयान में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड के मामले में बड़ा दावा किया। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें उनसे दो बार बातचीत की थी और विनती की थी कि दिशा की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ना लिया जाए।
आपके बेटे आदित्य का नाम लें : Narayan Rane
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, ”दिशा सालियान की घटना जब हुई थी। बांद्रा क्रॉस करने के बाद मुझे नार्वेकर का कॉल आया और कहा कि साहेब को आपसे बात करना है। मुझे कहा कि आपके भी बच्चे हैं, मुझे भी बच्चे हैं। आपके बेटे लगातार आदित्य ठाकरे का नाम ले रहे हैं, वो ना लिया करें। डिनो मोरया के घर वो क्या करता वो देखिए। मुझे पता है वो क्या करता है लेकिन मैं नहीं बताऊंगा।”
उद्धव ठाकरे ने कोविड में की थी दूसरी कॉल
नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें दूसरी बार फोन कोविड के दौरान किया था। जब अस्पताल का उद्घाटन होना था। उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे का मुझे कॉल आया था। अस्पताल के लिए परमिशन को लेकर मैं कुछ बात कर रहा था, तभी फोन पर उधर ठाकरे ने मुझसे कहा था कि अस्पताल की परमिशन तो ठीक है पर अभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य का नाम अभी भी लिया जा रहा है। आदित्य का नाम न लिया जाए।”
उद्धव की सरकार में दिशा को नहीं मिला न्याय
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बताया कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) की सरकार के समय दिशा सालियान के पिता को न्याय नहीं मिला था। इस मामले में पुलिस के पास पर्याप्त सबूत थे फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उद्धव की सरकार में जिले की मेयर दिशा के घर जाकर बैठी थी और उनके परिवार पर दबाव बनाती थी। यही नहीं दिशा के पोस्टमार्टम के समय डॉक्टर तक बदल दिया गया था।इसलिए वह अब कोर्ट में न्याय की आस लगाकर गए हैं। अब महाराष्ट्र में भाजपा सरकार है। इसलिए अब दिशा के पिता को न्याय जरूर मिलेगा।
भाजपा नेता ने Aditya Thackeray की गिरफ्तारी की मांग की
भाजपा नेता नारायण राणे ने दिशा के पिता से वादा किया है कि वह उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray ) को गिरफ्तार करवाएंगे और दिशा को नया दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। बता दे की दिशा सालियान की पिता सतीश सालियान ने मुंबई हाई कोर्ट में मामले में दोबारा याचिका दायर की और जांच की मांग की है। उन्होंने हाई कोर्ट में आज कदर कर आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है।
Also Read : Saharanpur Murder BJP Leader : भाजपा नेता ने बीवी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, पत्नी घायल