MP Lok Sabha election 2024: बुधवार 28 फरवरी को मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर दावा करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली में हुई बैठक में तैयार कर लिया गया है. कुछेक सीटों पर सिंगल नाम भी हैं. विदिशा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल सीट से पूर्व महापौर अलोक शर्मा का नाम सबसे आगे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्वालियर सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा जा सकता है. अगर पार्टी यहां से किसी महाराष्ट्रियन ब्राह्मण को टिकट देना चाहती है तो यशवंत इन्द्रपुराक को उतारा जाएगा। फिर ऐसे में सिंधिया को उनकी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इसी तरह इंदौर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को भी रिपीटकिए जाने पर सहमति बन गई है. हालांकि, अधिकतर सीटों पर नए चेहरे ही मैदान में उतारे जाएंगे।
मौजूदा 28 सांसदों में से 21 बदले जा सकते हैं
प्रदेश के 29 सांसदों में से 28 बीजेपी के हैं. राजनितिक पंडितों और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनमें से 5 सांसद जीते थे जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा था. इन सात सांसदों साथ 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं.
नामों का पैनल फाइनल, केंद्र की मुहर लगना बाकी
सोमवार और मंगलवार को भोपाल में एमपी की 23 लोकसभा सीटों पर रायशुमारी कराई गई। भोपाल में प्रदेश की कोर कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठकों में रायशुमारी के दौरान सामने आए नामों का मेरिट के आधार पर पैनल बनाया गया। प्रदेश स्तर पर बनाए गए पैनल पर दिल्ली में बुधवार को जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ चर्चा हुई।
विंध्य से इन नेताओं के नाम पैनल में शामिल है
सतना- मौजूदा सांसद गणेश सिंह विधानसभा चुनाव हार गए थे। ऐसे में उनकी जगह नए चेहरे को उतारा जा सकता है।
पैनल : डॉ. नंदिता पाठक, सपना वर्मा, नरेंद्र त्रिपाठी, गणेश सिंह।
10. रीवा- वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा की जगह नया चेहरा उतारा जा सकता है। सतना, सीधी और रीवा सीटों में से एक ब्राह्मण, एक क्षत्रिय और एक कुर्मी उम्मीदवार उतारा जा सकता है। ऐसे में सतना में यदि ब्राह्मण कैंडिडेट उतारा गया तो रीवा में कुर्मी उम्मीदवार को टिकट दिया जा सकता है।
पैनल : माया पटेल, अजय सिंह पटेल, प्रज्ञा त्रिपाठी।
11. सीधी- वर्तमान सांसद रीति पाठक के विधायक बनने के बाद अब यहां नया चेहरा उतारा जाएगा। इस सीट पर ब्राह्मण या क्षत्रिय वर्ग से किसी को टिकट दिया जा सकता है।
पैनल : कांतदेव सिंह, शरदेंदु तिवारी, केके तिवारी।
12. शहडोल- वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह की दावेदारी मजबूत है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में उनकी रिपोर्ट ठीक नहीं है। इस सीट पर यदि हिमाद्री को बदला गया तो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को उतारा जा सकता है।
पैनल : रामलाल रौतेल, हिमाद्री सिंह।