Site icon SHABD SANCHI

सतना और मैहर कीे 11 हजार लाडलियों के कट गए नाम, लाडली बहना की 23वीं किस्त…

लाडली बहना योजना। हर महीने की 10 तरीख नजदीक आते ही मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं अपने खाते चेक करना शुरू कर देती है। महिलाएं चेक भी क्यू न करें, उनके खाते मे मध्यप्रदेश सरकार की अति महात्वंकाक्षी लाडली बहना योजना से उन्हे 1250 रूपए जो मिलते है, लेकिन इस महीने एमपी के सतना और मैहर जिले के तकरीबन 11 हजार महिलाओं को 1250 रूपए नही मिलने वाले है।

घोषित नही हुई डेट

लाडली बहना योजना से महिलाओं के खाते में पैसे कब आएगे, इसके लिए अभी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नही की गई है। जिसके चलते महिलाएं अपने पैसों को लेकर परेशान है। वही माना जा रहा है कि तय डेट के तहत 10 अप्रैल को सरकार उनके खाते में रूपए ट्रांसफर कर सकती है, हांलाकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को एमपी के दौरे पर आ रहे है। ऐसे में संभावना यह भी है कि इस बार पीएम मोदी बटन दबाकर एमपी के महिलाओं के खाते में रूपए ट्रांसफर कर सकते है।

सतना-मैहर की महिलाओं के कट गए नाम

लाडली बहना योजना से सतना और मैहर की तकीबन 11 हजार महिला लाभार्थियों के नाम काटे जाने की जानकारी आ रही है। नाम कट जाने के पीछे इन लाभार्थी महिलाओं की आयु 60 पूरी हो जाना सामने आ रहा है। ऐसे में कुछ महिलाओं ने 60 साल हो जाने पर नाम वापस ले लिया तो जिन महिलाओं ने नाम वापस नही लिया उनका नाम पोर्टल से अपने आप हट गया है। ऐसे में इन्हे अब लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है।

Exit mobile version