एयरपोर्ट पर नमाज, भाजपा ने राज्य सरकार से उठाया ऐसा सवाल

कर्नाटक। राज्य के बेंगलुरु इंटरनेशनल कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का एक वीडियों बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी ने जारी करते हुए कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए है। बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने जो वीडियों वायरल किया है। उसमें एयरपोर्ट के अंदर कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे है। कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सरकार एवं उनके मंत्री से सवाल उठाए है।

किसने दी अनुमति

भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के अंदर नमाज पढ़ने पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि इसकी अनुमति किसने दी है और यह कैसे दी जा सकती है। क्या मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट मंत्री प्रियंका खड़गे इससे सहमत हैं। प्रसाद ने कहा, क्या इन लोगों ने हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट एरिया में नमाज पढ़ने के पहले परमिशन ली थी।

आरएसएस के पथ संचलन पर ऐतराज

कर्नाटक भाजपा प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, क्या इन लोगों ने हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट में नमाज पढ़ने से पहले परमिशन ली थी? जब आरएसएस अधिकारियों से परमिशन लेने के बाद पथ संचलन करता है तो सरकार आपत्ति क्यों करती है, लेकिन ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है। क्या यह इतने संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *