Site icon SHABD SANCHI

सीधी जिले के मझौली में नायब तहसीलदार 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Naib Tehsildar arrested for taking bribe in Sidhi district

Naib Tehsildar arrested for taking bribe in Sidhi district

Sidhi News: सीधी जिले के मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बालमीक साकेत को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने यह रकम नामांतरण के लिए मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी प्रवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 19 दिसंबर को शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर बताया कि मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बालमीक प्रसाद साकेत द्वारा उनकी जमीन का नामांतरण करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। बताया गया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान भी नायब तहसीलदार द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा 7 हजार रुपये बतौर एडवांस ले लिए गए थे। जिसके बाद आज 25000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों उन्हें ट्रैप कर लिया गया। ट्रैप की यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम द्वारा सीधे जिले के मझौली में की गई।

Exit mobile version