औरंगजेब का पुतला जलाने को लेकर हुई हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) के बाद मंगलवार को 11 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है
नागपुर में औरंगजेब का पुतला जलाने को लेकर हुई हिंसा (NAGPUR VIOLENCE) के बाद मंगलवार को 11 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार शाम को हुई हिंसा में 3 डीसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 5 आम लोग भी घायल हैं, इनमें से एक आईसीयू में भर्ती है। दंगाइयों ने 12 बाइक, कई कारें, 1 जेसीबी जला दी। पुलिस ने दंगा करने के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कब्र की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- भारत दौरे पर आईं TULSI GABBARD को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट, कही बड़ी बात!
दंगाइयों ने 38 दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त किया
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात नागपुर में हिंसा करते हुए दंगाइयों ने 38 दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। 5 कारों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा 2 जेसीबी और 1 क्रेन को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा एक सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। घायलों की संख्या की बात करें तो इस हिंसा में 5 नागरिक घायल हुए हैं। इन्हें नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 में से 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दो का इलाज चल रहा है। इनमें से एक आईसीयू में है। 33 पुलिस जवान और अधिकारी घायल हुए हैं। इनमें 1 पुलिस उपायुक्त, 1 संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपनिरीक्षक 14 और कर्मचारी 15 घायल हुए हैं।
यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे NAGPUR VIOLENCE पर बयान
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को भाजपा हटा सकती है, क्योंकि पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में है। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, न ही गृह मंत्री हूं, मुख्यमंत्री से पूछिए कि नागपुर हिंसा के पीछे कौन है। क्योंकि वहां आरएसएस का मुख्यालय है।
NAGPUR VIOLENCE को बताया सरकार की नाकामी
उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार है। अगर डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। आप चाहें तो औरंगजेब की मजार हटा सकते हैं, लेकिन उस दौरान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को बुला लें।