लंबी दूरी तय करेगी यह Vande Bharat Train! जानें कितने घंटे में सफर होगा पूरा

Indian Railway News

Nagpur-Pune Vande Bharat Express Train: इंडियन रेलवे ने रविवार यानी आज 10 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र में चलने वाली एक और Vande Bharat Train को शामिल किया. यह ट्रेन अजनी (नागपुर) और पुणे को जोड़ने वाली होगी. गौरतलब है कि, यह नई सेवा वर्धा और मनमाड के बीच के क्षेत्रों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र में चलने वाली 12वीं वंदे ट्रेन होगी.

कितने किमी का होगा सफर

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह सफर कुल 881 किमी लंबा होगा, जिससे यह देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन बन जाएगी और New Delhi- Varanasi के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी. गौरतलब है कि यह ट्रेन Nagpur और Pune के बीच सबसे तेज ट्रेन भी होगी, इसकी अधिकतम औसत गति 73 किमी प्रति घंटा होगी और इसमें 10 निर्धारित स्टॉप होंगे. यह ट्रेन रास्ते में वर्धा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, पुणताम्बा और दौंड सहित कई नए क्षेत्रों में भी सेवा देगी.

महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को राज्य के लिए बहुत खुशी की बात बताते हुए कहा कि राज्य ने रेल मंत्री से इस सेवा के लिए अनुरोध किया था और पीएम मोदी ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि नागपुर से पुणे के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है.

रेल मंत्री से अनुरोध किया था और रेल मंत्री जी ने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी. वह निर्णय आज PM द्वारा लागू किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक शुरू की गई सभी वंदे भारत ट्रेनों में से यह सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. यह ट्रेन 12 घंटे में 881 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Pune-Ajni(Nagpur)-Pune Vande Bharat Express Time Table and Details

गाड़ी संख्या 26101 पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 11.08.2025 से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) पुणे स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.25 बजे अजनी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 26102 अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 12.08.2025 से सप्ताह में 6 दिन (सोमवार को छोड़कर) अजनी स्टेशन से 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

यह होंगे स्टॉपेज (Halts)

इस वंदे भारत ट्रेन का स्टाप वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन.

कौन से और कैसे Coach रहेंगे

ट्रेन में 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) और 7 चेयर कार (CC) सहित 8 कोच, कुल 530 यात्रियों के बैठने की जगह (ईसी कोच में 52 सीटें, 5 सीसी कोच में प्रत्येक में 78 सीटें और लोको पायलट के कोच से जुड़े 2 सीसी कोच में प्रत्येक में 44 सीटें) शामिल हैं.

रेल अधिकारियों के अनुसार, अजनी (नागपुर) और पुणे के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों और रास्ते में पड़ने वाले कस्बों के बीच काम, व्यवसाय, पढ़ाई और पर्यटन के लिए यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों की एक बड़ी आबादी को अत्यधिक लाभ होगा. वाणिज्य के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *