Nagpanchami 2025: नाग पंचमी का पर्व इस वर्ष मंगलवार 29 जुलाई 2025 को मनाया जाने वाला है। बता दें यह पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता है। यह दिन नाग देवताओं की पूजा अर्चना के लिए काफी विशेष माना जाता है। ऐसे में इस दिन यदि विशेष उपाय किए गए तो भगवान शिव की कृपा तो मिलती ही है साथ ही विभिन्न प्रकार के दोषों से भी मुक्ति मिल जाती है।

नाग पंचमी पर शिव जी को प्रसन्न कैसे करें?( nag panchami 2025 upay)
जी हां नाग पंचमी का पर्व ग्रह दोष को शांत करने के लिए भी काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन कालसर्प दोष ,राहु केतु दोष ,ग्रह दोष, पितृ दोष जैसी विशेष पूजा कर इनसे मुक्ति भी पाई जा सकती है। आमतौर पर वे सभी जातक जो ग्रह की विषम स्थिति की वजह से जीवन की परेशानियां झेल रहे हैं वह यदि नाग पंचमी के दिन नाग देवता और शिवजी की विशेष पूजा करें तो उन्हें निश्चित रूप से हर दोष से शांति मिल जाती है और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
नाग पंचमी पर करें यह विशेष उपाय (nag panchami par kya kare )
शिवलिंग पर चढ़ाए गाय का कच्चा दूध: नाग पंचमी के दिन यदि आप शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाते हैं तो मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है। विभिन्न ग्रह दोष से शांति मिलती है वहीं शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाते समय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप निश्चित रूप से करें।
कालसर्प दोष से मुक्ति हेतु उपाय: नाग पंचमी के दिन यदि आप मिट्टी के नाग नागिन की प्रतिमा बनाकर उन्हें दूध, जल, चंदन, फुल दूर्वा इत्यादि अर्पित कर मन्त्रो का जाप करते हैं और पूजा के बाद इसे नदी या तालाब में विसर्जित करते हैं तो कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
और पढ़ें: बार-बार बीमार पड़ने का वास्तु से होता है सीधा संबंध
नजर दोष से मुक्ति: नाग पंचमी के दिन यदि आप एक नारियल और 7 नींबू लेकर किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर देते हैं तो इससे बुरी शक्तियों से छुटकारा मिल जाता है।
धन लाभ हेतु उपाय: नाग पंचमी के दिन यदि आप शंख में जल लेकर शिवलिंग पर धीरे-धीरे चढ़ाते हैं तो आर्थिक रुकावटें हमेशा के लिए समाप्त हो जाती हैं।
घर से दुर्भाग्य हटाने हेतु उपाय: नाग पंचमी के दिन यदि शाम के समय आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो घर से सारी नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है।
संतान सुख हेतु उपाय: नाग पंचमी के दिन यदि आप नाग देवता की पूजा कर कृष्ण भगवान पर सफेद मिठाई चढ़ाते हैं और छोटे बच्चों के मस्तक पर सफेद चंदन लगाते हैं तो इससे संतान की प्राप्ति होती है.