Nagin 7 Star Cast: Nagin 7 के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। एकता कपूर ने हाल ही में नागिन 7 के प्रोमो रिलीज की डेट को फाइनल कर दिया है और इसकी आधिकारिक पुष्टि भी बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा की जा चुकी है। बता दे नागिन 7 का प्रोमो रिलीज 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन किया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो नागिन 7 में विवियन डिसेना और प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनल कर दिया गया है।
प्रियंका चाहर चौधरी और विवियन डिसेना होंगे लीड
Nagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरीज नागिन 7 में मेकर्स की तरफ से एक और टीजर शेयर किया गया जिसमें नागिन की हल्की झलक दिखाई दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह प्रियंका चाहर चौधरी ही है। वही नागिन में नागराज के रोल के लिए विवियन डिसेना को फाइनल कर दिया गया है और इन दोनों के साथ प्रोडक्शन हाउस ने Nagin 7 की स्टोरी पर काम भी शुरू कर दिया है।
Nagin 7 : Tv इंडस्ट्री में चल रही बस Nagin 7 की चर्चा
बता दें जब से नागिन 7 की अनाउंसमेंट हुई है तब से एकता कपूर के नागिन सीरीज के फैंस बेसब्री से शो की अपकमिंग न्यूज का इंतजार कर रहे हैं । हालांकि एकता कपूर भी इस बार सस्पेंस को बरकरार रखते हुए कोई भी खबर शेयर नहीं कर रही है । परंतु सोशल मीडिया पर सस्पेंस को बढ़ाने वाले टीजर जरूर शेयर किया जा रहे हैं। इन्हीं टीजर्स को देखते हुए सोशल मीडिया फैंस और TV रिपोर्टर्स ने अपने-अपने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
विवियन डिसेना किसके साथ शेयर करेंगे केमिस्ट्री
नागिन 7 के अनाउंसमेंट के साथ ही गॉसिप का दौर भी शुरू हो चुका है । चैनल और प्रोडक्शन हाउस अधिक जानकारी देने से कतरा रहे हैं । वहीं सोशल मीडिया फॉलोअर्स और मीडिया रिपोर्टर्स इस गॉसिप को हवा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स और टीवी रिपोर्टर्स की बातों पर यदि विश्वास किया जाए तो यह पता चलता है कि नागिन 7 में विवियन डिसेना,प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय की कास्टिंग फाइनल हो चुकी है।
विवियन डिसेना और प्रियंका चाहर चौधरी की कैमिस्ट्री देखने के लिए नागिन 7 के दर्शन अब बेताब दिखाई दे रहे हैं ।अब यह भी देखना होगा कि क्या इशा मालवीय ही नागिन 7 में नेगेटिव एक्ट्रेस का रोल करेंगे या उन्हें विवियन डिसेना के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाएगा ? हालांकि दर्शकों का मानना है कि विवियन डिसेना दोनों ही एक्ट्रेस के साथ बेहतर केमिस्ट्री मेंटेन करेंगे ।हालांकि असली स्थिति क्या है यह तो 26 फरवरी 2025 पहले प्रोमो के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।