Nafisa Ali Cancer Battle: बोल्ड एंड ब्यूटीफुल से लेकर बाल्ड एंड ब्यूटीफुल तक का सफर

Nafisa Ali Cancer Battle

Nafisa Ali Cancer Battle: भारतीय सिनेमा, राजनीति या सामाजिक कार्य क्षेत्र की बात हो तो नफीसा अली का नाम जरुर लिया जाता है। जी हां, नफीसा अली केवल एक अभिनेत्री ही नहीं बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला हैं। उनके संघर्ष की वजह से ही उन्हें जीवन में उपलब्धियां मिली हैं। अपने साहस के दम पर 1970 और 80 के दशक में सुंदरता और अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने अपना नाम कमाया और लगातार राजनीती,खेल सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही। और आज ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी डटकर सामना कर रही हैं।

Nafisa Ali Cancer Battle
Nafisa Ali Cancer Battle

खेल, फ़िल्म, पॉलिटिक्स और सोशल वर्क में बनाई पहचान

जी हां, नफीसा अली एक ऐसी महिला है जिन्होंने उस दौर में अपनी अलग पहचान बनाई जब महिलाओं को किसी प्रकार का कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता था। नफीसा अली ने घुड़सवारी और तैराकी में उत्कृष्टता हासिल की। यहां तक की उन्होंने 1976 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और विभिन्न फिल्मों में काम किया। वे नेशनल लेवल की स्विमर और अच्छा सवार खिलाड़ी रही है उन्होंने भारत का नाम कई बार रोशन किया है और कई पदक जीते हैं।

उनकी कामयाबी यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने राजनीति की राह भी अपनाई और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुनाव लड़ा और राजनीति में सक्रिय योगदान दिया।। उन्होंने हमेशा सामाजिक मुद्दों को आवाज दी और हर मामले में मुखर रही और अब वह अपने पर्सनल फ्रंट पर भी कैंसर को लेकर काफी मुखर नजर आ रही है। जी हां 2018 में उन्हें ओवेरियन कैंसर डायग्नोज हुआ और इसके बावजूद भी उन्होंने इस दौर में गंभीर साहस दिखाया। कीमोथेरेपी और कठिन उपचार से लगातार गुजरती रहीं। यहां तक की वे सोशल मीडिया पर भी अपने इलाज के अनुभव साझा करती।

और पढ़ें: संध्या शांताराम और वी शांताराम की वह क्लासिक फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए

सोशल मीडिया पर शेयर की बाल्ड लुक पोस्ट

सोशल मीडिया पर नफीसा अली की एक नई पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने अपना बाल्ड लुक शेयर किया है। लोग उनके इस पोस्ट पर बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें फाइटर कह रहे हैं। इस उम्र में भी ऐसा जज्बा और ऐसा आत्मविश्वास रखना सबसे बड़ी बात है। ऐसे में उनका जीवन उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो वर्तमान में कैंसर से जूझ रहे हैं और जीने की उम्मीद हार चुके हैं।

सोशल मीडिया पर जारी की गई अपनी पोस्ट में नफीसा का मुंडा हुआ सिर दिखाई दे रहा है जो की कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है। अपने पोस्ट में कैप्शन में नफीसा ने पॉजिटिव पावर लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस दौरान उनका परिवार उनके साथ खड़ा है। उनके पोते पोतियो ने भी उनके इस दौर में साथ दिया है। उन्होंने बताया है की कीमोथेरेपी फिर से शुरू हुई है और अब उन्हें समय-समय पर pet स्कैन भी करवाना पड़ रहा है।

नफीसा अली की यह पोस्ट केवल उनका हेल्थ अपडेट नहीं है बल्कि उनकी उम्मीद और साहस की मिसाल है। अपना बाल्ड लुक साझा करना और आत्मविश्वास के साथ सोशल मीडिया पर प्रजेंटेबल बने रहना एक्सेप्टेंस और दूसरों को प्रेरित करने की निशानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *