Naagin 7 की पहली झलक आएगी कब? नोट कर लें डेट

Naagin 7 First Look: एकता कपूर का सुपरहिट शो नागिन के अगले सीजन का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, नागिन 6 को ऑफ एयर हुए लगभग दो साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक नागिन 7 का कुछ आता पता चल नहीं रहा था, बीते दिनों ही एकता कपूर ने नागिन दर्शकों को एक खुशखबरी सुनाई, उन्होंने एक वीडियो के जरिए नागिन 7 का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था, वहीं अब यह जानकारी भी सामने आ गई है कि नागिन 7 की पहली झलक कब दर्शकों के सामने आएगी।

नागिन 7 का प्रोमो आएगा कब

दर्शक इस समय यदि किसी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं तो वह नागिन 7 ही है, सोशल मीडिया पर भी नागिन 7 की जमकर चर्चा की जा रही है, दर्शकों के बीच यह भी बातें हो रहीं हैं कि इस सीजन की नागिन कौन सी अदाकारा बनेंगी। इन सबके बीच यह खुलासा हो गया है कि नागिन 7 का पहला प्रोमो कब जारी किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन 7 की पहली झलक 27 फरवरी को रिलीज की जायेगी। 26 फरवरी के दिन नागिन 7 की झलक इसलिए जारी की जाएगी, क्योंकि 26 फरवरी को शिवरात्रि है, ऐसे में एकता कपूर इसी खास दिन पर ही नागिन 7 की पहली झलक से पर्दा उठाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 26 फरवरी को ही नागिन 7 का प्रोमो सामने आएगा, लेकिन अब तक एकता कपूर द्वारा ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिली है, दर्शकों को इंतजार है कि एकता कपूर कब ऑफिशियल तौर पर इस गुड न्यूज को दर्शकों के साथ अनाउंस करेंगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *