Naagin 7 Teaser: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का इंतजार दर्शक आंखें बिछाये कर रहे हैं। दर्शक देखना चाहते हैं कि नागिन 7 में अब क्या विशेष होने वाला है। एकता कपूर के इस सुपर नेचुरल शो के अब तक के 6 सीजन को दर्शक बेहद प्यार दे चुके हैं और जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले नागिन 7 (colors TV Naagin 7) को लेकर भी यही आंकलन लगाया जा रहा है कि दर्शक नागिन 7 को भी हिट करवा देंगे।
जल्द आएगा नागिन 7 का टीजर आएगा सामने
जी हां , नागिन 7 के अनाउंसमेंट के बाद से ही नागिन 7 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि इस सीरियल की कोई भी आधिकारिक पोस्ट, फोटो यहां तक की प्रोमो (Naagin 7 promo)तक जारी नहीं किया गया है। एकता कपूर के नागिन सीरीज के फैन अपने फेवरेट एक्टर/एक्ट्रेस को लेकर AI जनित फोटोस और वीडियो तैयार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नागिन 7 शुरू होने से पहले ही नागिन 7 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।
बता दें,सोशल मीडिया पर हाल ही में खबरें वायरल हो रही है कि नागिन 7 का टीजर ( Naagin 7 teaser) जल्द ही रिलीज होने वाला है। इससे पहले घोषणा की गई थी कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नागिन 7 का प्रोमो रिलीज किया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ और ना ही इससे जुड़ा कोई अपडेट सामने आया । परंतु अब कलर्स टीवी और मेकर्स जल्द ही नागिन 7 को लेकर एक टीजर जारी करने वाले हैं।
IPL 2025 के दौरान रिलीज़ होगा टीजर
जी हां, इस बारे में भी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है परंतु इतना तय है की कलर्स टीवी और नागिन 7 के मेकर्स जल्द ही नागिन 7 का प्रोमो रिलीज करवाने वाले हैं। वही नागिन 7 की शूटिंग आईपीएल 2025 के समाप्त होने के पश्चात आरंभ हो जाएगी। बता दें उम्मीद की जा रही है कि नागिन 7 का टीजर भी अप्रैल माह के दौरान जारी कर दिया जाएगा जिससे दर्शक नागिन 7 की पहली झलक देख पाएंगे।
Read more: Khatron Ke Khiladi 15 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट, देखें यहां
बता दें नागिन 6 के बाद से ही दर्शक नागिन 7 के आने का इंतजार कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ नागिन वाली मिस्टीरियस अनाउंसमेंट के बाद से ही सभी उत्सुक हैं कि आखिर नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी ? हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है परंतु इतना तय है कि नागिन 7 में सचमुच ढेर सारा सस्पेंस और ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न का मसाला परोसा जाएगा।