Naagin 7 Story Update : Nagin 7 का बेसब्री से इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए मेकर्स की तरफ़ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मेकर्स ने जहां एक ओर Nagin 7 के प्रोमो की रिलीज की तारीख फाइनल कर दी है वही हल्के हल्के हिंट भी दे दिए हैं कि Nagin 7 story क्या हो सकती है? मीडिया रिपोर्ट की माने तो Nagin 7 story नाग लोक से शुरू होगी जहां नागलोक को बचाने के लिए नागिन को नागमणि का त्याग करना पड़ता है और नागिन अपनी शक्तियां भी खो देती है।

Nagin 7 story : नागलोक की रहस्यमयी दुनिया मे डूबने को हो जाइए तैयार
जी हां, इसी बेस प्लॉट के साथ Nagin 7 story का आगाज किया जाएगा । जहां नागिन को साधारण लड़की की तरह जिंदगी बितानी पड़ती है और वह एक इंसान के प्यार में पड़ जाती है । और यही से शुरुआत होती है उसकी असली जंग की जहां अब उसे नागलोक को बचाने के लिए नागलोक के दुश्मन कालसर्प से बिना शक्तियों से लड़ना पड़ता है, परंतु नागिन को धीरे-धीरे अपनी पुरानी शक्तियां वापिस मिलने लगती हैं।
Nagin 7 story : होंगे कई सारे नए ट्वीस्ट और टर्न्स
Nagin 7 की पूरी कहानी हजारों ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी । किस प्रकार नागिन नागलोक के दुश्मन से लड़ती है और अपने प्यार को भी बचाती है यह सस्पेंस देखने लायक होगा। कहा जा रहा है कि इस बार पहले से ज्यादा वीएफएक्स और डिजिटल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं इस बार की स्टार कास्ट भी पहले से ज्यादा दमदार होगी शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इस सीजन में पुरानी नागिन की भी वापसी हो सकती है।
Nagin 7 story :पुरानी नागिनों की होंगी वापसी
रिपोर्ट की माने तो नागिन 7 में मेकर्स अनीता हसनंदानी, मौनी रॉय को फिर से नागिन के रूप में कास्ट करने वाले हैं जहां वे नागिन 7 की सर्वश्रेष्ठ नागिन की मदद करती हुई नजर आएंगी। वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह खबर भी सामने आ रही है कि इस बार नागिन 7 की कहानी रहस्य और चमत्कारों से भरपूर होगी। हालांकि यह इस कहानी का अंत काफी सुखद गढ़ा जाएगा परंतु अभी भी रहस्य समाप्त नहीं हुए हैं जिसकी वजह से नागिन 7 के अंत में ही नागिन 8 की शुरुआत की नींव रखी जाएगी।
कुल मिलाकर नागिन सीरीज का इस बार का यह सीजन रोमांस ओं रहस्य से भरपूर होगा जहां अब तक की सभी नगीनों के साथ-साथ नई सर्वश्रेष्ठ नागिन और नागराज को कास्ट किया जाने वाला है अब देखना यह होगा कि मार्क्स किस प्रकार परतदार परत नया रहस्य करते हैं और नहीं रहस्य से पर्दा उठाते हैं