Naagin 7 Release Update: एकता कपूर के सुपर नेचुरल ड्रामा सीरीज Naagin 7;का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एक ओर दर्शक Naagin 7 के प्रोमो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वही एकता कपूर है कि हर प्रकार से इस शो को रहस्यमय बनाये हुये है। बता दें एकता कपूर द्वारा नागिन ड्रामा के 6 सीजन पेश किए गए हैं और अब सातवें की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। हालांकि अब तक इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई है या नहीं ,स्टार कास्ट फाइनल हुई है या नहीं इससे जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आ रही है।

Naagin 7 : IPL 2025 के बाद शुरू होगी शूटिंग
जी हां , अनाउंसमेंट से लेकर अब तक Naagin 7 का कोई प्रोमो भी रिलीज नहीं किया गया है। यहां तक की एकता कपूर यह भी पता नहीं चलने दे रही हैं कि Naagin 7 में आखिर किसे कास्ट किया गया है ? या Naagin 7 की शूटिंग शुरू हुई है या नहीं। ऐसे में मीडिया रिसोर्स की माने तो नागिन 7 की शूटिंग IPL 2025 के बाद शुरू होगी।वहीं नागिन 7 के लिए एकता कपूर ने स्टार कास्ट फाइनल कर दी है परंतु स्टार कास्ट से विशेष एग्रीमेंट साइन कराए गए हैं जहां उन्हें खबर लीक न करने के लिए कहा गया है।
एकता कपूर ने बरकरार रखा है Naagin 7 का रहस्य
एकता कपूर अपने विशेष अंदाज में शो की अनाउंसमेंट तो कर चुकी हैं परंतु शो के रिलीज की सटीक तारीख की पुष्टि अभी तक होनी बाकी है। हालांकि शूटिंग को लेकर भी कई प्रकार की अफवाएं चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन AI जनित फोटोस इतने वायरल होने लगे हैं कि इनमें से असली फोटो कौन सा है और कौन सा नकली यह भी पता लगाना मुश्किल हो चुका है ऐसे में यह भी पता नहीं चल पा रहा है की असली नागिन और नागराज कौन बने हैं?
2026 में होगा Naagin 7 ऑन एयर
जैसा कि हमने बताया मीडिया रिसोर्स ने यह कयास लगाए हैं कि आईपीएल की शूटिंग के बाद ही नागिन 7 की शूटिंग शुरू होगी और 2026 की जनवरी से Naagin 7 का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। परंतु एकता कपूर की अनाउंसमेंट से यह भी साबित होता है की एकता कपूर को नागिन 7 को लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है। वह पूरा रहस्य और सस्पेंस बरकरार रखते हुए Naagin 7 को लॉन्च करेंगी।
कुछ समय पहले शो के प्रोमो को लेकर भी अफवाएं फैलाई गई थी कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शो का प्रोमो रिलीज होगा। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिसके चलते अब आंकलन लगाएं जा रहे हैं की एकता कपूर इस शो की शूटिंग 2025 के मिड टर्म से शुरू करेगी और 2026 में इस शो को ऑन एयर किया जाएगा।