नागिन 7 की धमाकेदार वापसी के साथ एकता कपूर करेंगी बड़ा धमाका

Naagin 7 Release Date

Naagin 7 Release Date: हॉरर मूवी और सुपरनैचुरल शोज की दौड़ के बीच में टीवी की महारानी एकता कपूर ने नया धमाका कर दिया है । उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो नागिन को लेकर एक नया अपडेट दिया है।जी हां एकता ने ऑफिशियली ये बताया है कि वो जल्द ही नागिन 7 की शूटिंग शुरू करने वाली है और शो का काफी काम पूरा हो चुका है जिससे शो जल्द से जल्द ऑन एयर भी कर दिया जाएगा। यह खबर सुनते ही नागिन सीरियल के फैंस में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है

Naagin 7 Release Date
Naagin 7 Release Date

क्या है पूरी ख़बर क्यों बेताब हैं फैंस

कलर्स टीवी पर पॉपुलर शो नागिन के अब तक 6 सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और जल्द ही एकता कपूर नागिन 7 भी शुरू करने वाली है जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एकता कपूर एक्साइटमेंट और सस्पेंस बरकरार रखते हुए केवल सर्वश्रेष्ठ नागिन बनाने की बात कर रही है हालांकि उन्होंने दबी जबान में यह बता दिया है कि इस बार नागिन के लीड रोल में टीवी की कोई बेहतरीन अदाकारा को कास्ट किया जाएगा।

क्या शिवांगी जोशी की किस्मत चमकेगी

एकता कपूर के इस वीडियो के जारी होते ही पूरे सोशल मीडिया पर नागिन 7 की लीड रोल की अदाकारा के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है।सोशल मीडिया पर सभी लोग नागिन के लीड रोल के लिए शिवांगी जोशी का नाम ले रहे हैं हालांकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो एकता कपूर ने शिवांगी जोशी को ही नागिन सीरियल में लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया है हालांकि ऑफिशियल कंफर्मेशन ना होने की वजह से अभी तक कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है।

नागिन 7 का अनाउंसमेंट भी रहा जबरदस्त!

एकता कपूर ने इस बार अनाउंसमेंट भी टोटल फिल्मी स्टाइल में किया! वीडियो में एकता अपने ऑफिस में टीम के साथ बैठी थीं, तभी अचानक उन्होंने कहा— “नागिन कहां है?” इसके जवाब में एक लड़की बड़े ही रहस्यमयी अंदाज में कहती है— “नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे, या जहां भी उसे होना चाहिए… वहीं पर है!” और इसके साथ ही धमाकेदार अंदाज में नागिन 7 का ऐलान कर दिया गया!

फैंस में बढ़ी बेताबी नागिन 7 होगा सबसे ग्रैंड

एकता कपूर का नागिन 7 को लेकर यह सस्पेंस भरा वीडियो देखते ही फ्रेंड्स की एक्साइटमेंट पहले से ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि अब तक के हर सीजन में एकता कपूर ने लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस को ही कास्ट किया है और हर बार इस सुपरनैचुरल शो ने फैंस का दिल जीता है । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीजन 7 अब पहले से ज्यादा धमाकेदार और हॉरर, सुपरनेचुरल एलिमेंट्स से भरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *