Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: टीवी की दुनिया में जब नागिन सीरीज की बात आती है तो दर्शकों की धड़कनें बढ़ जाती है। एकता कपूर की यह नागिन फ्रेंचाइजी अलग-अलग ट्विस्ट और टर्न, शक्तिशाली नाग-नागिन के किरदार और तंत्र मंत्र के लिए खूब जानी जाती है। सुपर नेचुरल और माइथॉलजी का यह मिला-जुला रूप हर सीजन के साथ दर्शकों की उम्मीदों को और ज्यादा बढाता है। हालांकि नागिन सीरीज के अब तक 6 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और जल्द ही 7 वां भी टीवी जगत में धमाका मचाने के लिए आने वाला है।

नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस है जेन z की फेवरेट
जी हां, नागिन 7 की शूटिंग को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है और एकता कपूर प्रोडक्शंस ने नागिन के रोल के लिए भी नाम फाइनल कर दिया है। बता दे नागिन 7 के लिए अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनल कर लिया गया है। प्रियंका चाहर चौधरी के नागिन बनते ही मौनी ररॉय और तेजस्वी प्रकाश का जलवा कम होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी अपनी स्टेज प्रेजेंस, एनर्जी और स्क्रीन करिज्मा के लिए काफी जानी जाती है।
प्रियंका चाहर चौधरी न केवल टीवी दर्शकों को पसंद आती है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इनकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा है। जेन z भी प्रियंका चाहर चौधरी की दीवानी है। ऐसे में यदि एकता कपूर की नागिन 7 टीम में प्रियंका चाहर चौधरी को जगह मिलती है तो एकता कपूर के शो की पापुलैरिटी में इजाफा होगा। वही यह मौका प्रियंका चाहर चौधरी के लिए भी एक गोल्डन ऑपच्यरुनिटी साबित होकर जहां उन्हें एक दमदार किरदार निभाने का मौका मिलेगा।
और पढ़ें: अभिषेक और ऐश्वर्या द्वारा उठाए गए मामले में हाई कोर्ट का बड़ा आदेश
नाग के लिए अविनाश मिश्रा को किया जाएगा फाइनल
नागिन 7 में नागिन के में रोल के लिए जहां एक ओर प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनल कर लिया गया है वही नाग का रोल अविनाश मिश्रा की झोली में जाने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि अभी तक इस पर पुष्टि नहीं हुई है। नागिन 7 की एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है जो नेगेटिव रोल निभाएंगी। जल्द ही इस बारे में भी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी और शायद आने वाले कुछ समय में नागिन 7 की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
रिपोर्ट की माने तो जल्द ही सभी किरदारों के नाम फाइनल हो जाएंगे और नागिन 7 की ऑफिशियल शूटिंग शुरू हो जाएगी। शूटिंग के शुरू होते ही जल्द ही ट्रेलर रिलीज किया जाएगा और एपिसोड कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होने शुरू हो जाएंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है परंतु दर्शक बेसब्री से नागिन 7 का इंतजार कर रहे हैं।