Naagin 7 में कौन होगा नागराज? एकता कपूर ने बनाया इन 4 नाम पर सस्पेंस

Naagin 7 Male Lead Actor Name

Naagin 7 Male Lead Actor Name: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 की अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी लीडिंग स्टार कास्ट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। एक ओर नागिन फैंस लीड एक्ट्रेस और लीड एक्टर को लेकर महायुद्ध लड़ रहे हैं । वही दूसरी ओर एकता कपूर इस सीक्रेट से अब तक पर्दा नहीं उठा रही है। हालांकि जानकारों की माने तो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शो का टीजर रिलीज किया जा सकता है जहां दर्शकों को यह पता चल जाएगा कि इस शो में कौन से एक्टर्स को कास्ट किया गया है?

Naagin 7 Male Lead Actor Name
Naagin 7 Male Lead Actor Name

नागराज का रोल जाएगा किसकी झोली में?

नागिन सीरीज के 6 सीजन की तरह ही नागिन 7 की इस अपकमिंग सीजन को एकता कपूर काफी खास बनाने वाली है । सर्वश्रेष्ठ नागिन की अनाउंसमेंट के साथ ही एकता कपूर इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ नागिन और सर्वश्रेष्ठ नागराज को कास्ट करने वाली हैं । खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि इस बार एकता कपूर नई स्टार कास्ट को चांस देने वाली है जिसके लिए टीवी के 4 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स को नागराज के रोल हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है।

कौन हैं नागराज के लिए 4 एक्टर्स शार्ट लिस्टेड

करणवीर मेहरा

टीवी स्क्रीन पर अनगिनत शोज़ में काम कर चुके करणवीर मेहरा का नाम नागिन 7 के साथ जोड़ा जा रहा है । हालांकि इस बात को लेकर एकता कपूर ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

विवियन डिसेना

टीवी जगत के हैंडसम हंक और दर्शकों के प्यारे विवियन डिसेना जिन्हें हम प्यार की एक कहानी और मधुबाला जैसे हिट सीरियल में देख चुके हैं उनका नाम भी नागिन 7 से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि नागिन 7 में नागराज के रोल के लिए एकता कपूर इन्हें फाइनल कर चुकी हैं हालांकि इस पर भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

जैन इमाम

टीवी शो टशन-ए-इश्क में निगेटिव रोल की वजह से पॉपुलर हो चुके जैन इमाम को यदि नाराज 7 के रूप में कास्ट किया जाता है तो इतना तय है कि शो की टीआरपी छप्पर फाड़ आने लगेगी क्योंकि जैन इमाम अब अपने फैन्स के दिलों पर राज करते हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग उनके नाम को नागराज के रोल के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।

अंकित गुप्ता

इशा मालवीय के साथ उडारियाँ में काम कर चुके अंकित गुप्ता का नाम भी नागिन 7 के साथ जोड़ा जा रहा है। यदि नागिन 7 में नागराज के लिए अंकित गुप्ता को कास्ट किया जाता है तो ईशा मालवीय और नागराज की यह जोड़ी नागिन 7 को सच में सर्वश्रेष्ठ बना देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *