Site icon SHABD SANCHI

Naagin 7: Isha Malviya या Shivangi Joshi किसकी झोली में आएगा रोल?

Naagin 7 Lead Actress Name

Naagin 7 Lead Actress Name

Naagin 7 Lead Actress Name: Naagin 7 के सातवें सीजन को लेकर दर्शक काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। दर्शक अब 26 फरवरी 2025 के दिन रिलीज होने वाले प्रोमो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि इस बात से पर्दा उठ सके कि आखिरकार Naagin 7 का राज क्या है ? कौन बनेगी नागिन 7 की सर्वश्रेष्ठ नागिन और कौन होगा Nagin 7 का नागराज ?

Naagin 7 Lead Actress Name

Naagin 7 : मेकर्स ने किया शिवांगी जोशी को फाइनल??

वेरिफाइड सोर्सेस की मानें तो Naagin 7 में Isha Malviya को प्राथमिकता दी जा रही है। अर्थात हो सकता है कि प्रोडक्शन ईशा मालवीय को ही नागिन 7 के रूप में कास्ट कर ले। परंतु कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह रोल Shivangi Joshi की झोली में चला गया है। अर्थात मेकर्स ने शिवांगी जोशी को नागिन 7 के लिए फाइनल कर दिया है।

बता दें, शिवांगी जोशी ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है; में नायरा के रोल में काफी मशहूर हुई थीं । उनके शार्प लुक्स और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी की वजह से ही फैन्स इन्हें नागिन 7 में भी देखना चाह रहे हैं। परंतु नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवांगी जोशी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं । नागिन 7 के मेकर्स में इनडायरेक्टली यह अनाउन्स किया है कि शिवांगी जोशी को वह कास्ट नहीं कर रहे हैं।

ना प्रियंका, ना शिवांगी तो आखिर है कौन सर्वश्रेष्ठ नागिन?

ना ही प्रियंका चाहर चौधरी और ना शिवांगी जोशी तो क्या इशा मालवीय ही बनेगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस ? जी हां , इसी प्रकार का सवाल दर्शकों के मन में भी आ रहा है। प्रियंका चाहर चौधरी ने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे नागिन 7 का हिस्सा नहीं है । वहीं मेकर्स ने घोषणा की है कि शिवांगी जोशी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। तो ऐसे में क्या यह रोल Isha Malviya की झोली में चला गया है? इस बात की पुष्टि तो अब प्रोमो रिलीज होने के बाद ही हो पाएगी।

बता दें प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा अंकिता लोखंडे का नाम भी इस भूमिका के लिए लिया गया था। परंतु नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंकिता लोखंडे और प्रियंका चाहर चौधरी दोनों ही यह साफ कर चुकी हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में काम नहीं कर रही हैं और ना ही उन्हें अप्रोच किया गया है। तो आखिरकार एकता कपूर नागिन 7 की सर्वश्रेष्ठ नागिन किसे बनाने वाली हैं?

Exit mobile version