एकता कपूर को मिल गई सर्वश्रेष्ठ नागिन ! फैन्स में दिखा जबरदस्त उत्साह

Naagin 7 Lead Actress Name

Naagin 7 Lead Actress Name: सुपरनैचुरल शो की चर्चा हो और एकता कपूर के नागिन 7 की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? एकता कपूर के नागिन शो ने कलर्स टीवी पर TRP की ऐसी झड़ियां लगाई है कि अब तक इस TRP को तोड़ने वाला कोई और टीवी सीरियल सामने नहीं आया है। इसी प्रथा को आगे बढाते हुए अब एकता कपूर जल्द ही नागिन 7 का प्रीमियर भी लॉन्च करने वाली है।

Naagin 7 Lead Actress Name
Naagin 7 Lead Actress Name

नागिन 7 में क्या होगा खास

दर्शक नागिन 7 में नए किरदार ,नई कहानी और नए ट्विस्ट की उम्मीद लगाये बैठे हैं। नागिन 7 के लीड एक्ट्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर महायुद्ध छिड़ चुका है और इसी क्रम में मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जहां यह कहा जा रहा है कि नागिन 7 में इस बार उडारिया फेम ईशा मालवीय नागिन के अवतार में दिखाई देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा मालवीय नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के रूप में कास्ट की जाएगी यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स की दीवानगी बढ़ गई है । इंस्टाग्राम पर #ishaasnagin का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है यदि ईशा मालवीय वाकई नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस बनती है तो यह ईशा मालवीय के करियर ग्राफ को और ज्यादा ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

कौन है ईशा मालवीय ?

ईशा मालवीय ने अपने करियर की शुरुआत उडारिया सीरियल से की थी और इन्होंने काफी कम समय में अपने एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के दम पर दर्शकों के बीच में अपनी जगह बना ली है। इनका स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है । इनके एक्सप्रेशन इनकी डायलॉग डिलीवरी की वजह से ही दर्शक इन्हें नागिन 7 के लीड रोल में देखना चाहते हैं। ईशा मालवीय की मासूमियत के साथ-साथ उनका बोल्ड अपियरेंस ही उन्हें नागिन 7 की लीड कैरेक्टर के लिए परफेक्ट बना रहा है।

कौन होंगे शो के अन्य स्टार्स ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो के लीड रोल में ईशा मालवीय को कास्ट किया जाएगा। वही मेल लीड के लिए अर्जुन बिजलानी ,प्रतीक सहजपाल, जैन इमाम जैसे नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक कास्टिंग को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है परंतु इतना तय है कि नागिन 7 की सारी स्टार कास्ट पिछले 6 सीजन से कई ज्यादा गुना बेहतर होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *