Site icon SHABD SANCHI

Naagin 7: लीड कलाकारों का नाम हुआ फाइनल, इतनी ली जा रही है फीस

Naagin 7 Lead Actors Fees

Naagin 7 Lead Actors Fees

Naagin 7 Lead Actors Fees: Nagin फ्रेंचाइजी की हर सीरीज भारतीय टेलीविजन पर काफी प्रसिद्ध रही है। सुपरनैचुरल शोज में नागिन सीरीज ने अपना अलग मुकाम बना लिया है। इसके हर सीजन ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया है और अब दर्शक बेसब्री से Naagin 7 का इंतजार कर रहे हैं। नागिन 7 को लेकर दर्शकों में अलग उत्सुकता दिखाई दे रही है। यहां तक की नागिन 7 के किरदारों के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ चुका है। ऐसे में नागिन 7 का रोल जिस भी कलाकार की झोली में जाएगा वह दर्शकों के बीच तो मशहूर होगा ही वही मुंह मांगी फीस प्रकार अमिर भी जरूर बन जाएगा।

Naagin 7 Lead Actors Fees

सर्वश्रेष्ठ नागिन को मिलेगी प्रति एपिसोड लाखों रुपये की फीस

जी हां, नागिन सीरीज के हर कलाकार को एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस प्रति एपिसोड लाखों रुपए का भुगतान करते हैं। बता दें पिछले सीजन में तेजस्वी प्रकाश प्रत्येक एपिसोड के लिए ₹200000 का चार्ज वसूल रही थी। वहीं इससे पहले मौनी रॉय और अनीता हसनंदानी भी करीबन 1 लाख रुपए पर एपिसोड फीस लेती थी। नागिन 7 की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शो में कास्ट की जाने वाली लीड एक्ट्रेस को भी एकता कपूर मुंह मांगी रकम चुकाने वाली हैं।

बता दें नागिन 7 के लिए अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और जेनिफर विंगेट जैसे नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले प्रियंका चाहर चौधरी का भी नाम लिया जा रहा था परंतु उन्होंने सोशल मीडिया पर आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि वह नागिन 7 का हिस्सा नहीं हैं।ऐसे में इतना जरूर तय है कि अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय ,जेनिफर विंगेट में से जो भी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस बनेगी उसे हर एपिसोड 2 लाख रुपए से 3 लाख निश्चित रूप से मिलेंगे।

नागराज भी वसूलेंगे मुंह मांगी कीमत

Naagin 7 के लीड एक्टर की बात करें तो अब तक नागिन सीरीज़ के सभी लीड एक्टर्स को भी 80000 रुपए से ₹1 लाख तक प्रति एपिसोड मिल चुका है। ऐसे में Naagin 7 के लिए अभिषेक कुमार या विवियन डिसेना का नाम सामने आ रहा है। यह दोनों ही एक्टर टीवी इंडस्ट्री के स्थापित एक्टर है जिसके चलते इतना तय है कि इन दोनों में से यदि किसी को भी Naagin 7 में कास्ट किया जाएगा तो उसकी प्रति एपिसोड फीस दो लाख रुपए के आसपास होगी। कुल मिलाकर इतना तय है कि Naagin 7 के लिए जिस भी कलाकार को कास्ट किया जाएगा वह दर्शकों के दिलों में तो राज जरूर करेगा साथ ही टीवी इंडस्ट्री का हाई पेइंग एक्टर/एक्ट्रेस भी बन जाएगा।

Exit mobile version