Naagin 7 : नागिन 7 की शूटिंग हुई शुरू? ईशा मालवीय ने करवाया फोटोशूट

Naagin 7

Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो को लेकर दर्शकों में उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। नागिन 6 के बाद से ही दर्शन नागिन 7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसकी अनाउंसमेंट के बाद से तो दर्शक बस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? इसी क्रम में हाल ही में ईशा मालवीय से जुड़ी एक खबर सामने आई, जिसमें यह कहा गया था कि ईशा मालवीय नेगेटिव( Isha Malviya Naagin 7) रोल में फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। परंतु अब एक और नई अफवाह की वजह से ईशा मालवीय नागिन 7 को लेकर फिर से लाइन लाइट में आ चुकी हैं।

Naagin 7
Naagin 7

वायरल हो रहे शूट के फोटोज

जी हां, हाल ही में ईशा मालवीय ने एक धमाकेदार फोटो शूट (Isha Malviya photoshoot) करवाया है। फैन्स का मानना है की यह फोटोशूट नागिन 7 के लिए ही किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा मालवीय ने हाल ही में नागिन 7 के लिए अपना स्क्रीन टेस्ट कंपलीट कर लिया है और इसी के चलते उन्होंने पोर्टफोलियो डेवलप करने के लिए यह फोटो शूट करवाया है जिसकी कुछ फोटोस उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की हैं।

Read More: Bhojpuri के इस अभिनेता संग Sunny Leone करेंगी काम, वायरल हो रहीं तस्वीरें

अन्य खबरों से कनेक्शन जोड़ते हुए कुछ फैंस का कहना है कि ईशा मालवीय नागिन 7 के रोल फाइनल होने के बाद ही वृंदावन की यात्रा पर निकल गई थी। आमतौर पर टीवी इंडस्ट्रीज के एक्टर/एक्ट्रेस किसी बड़े शूट को शुरू करने से पहले धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जरूर जाते हैं। ऐसे में नागिन 7 ईशा मालवीय की जिंदगी का सबसे बड़ा रोल साबित होने वाला है जिसके चलते शायद ईशा मालवीय भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन गई थी।

फैन्स को पसंद आ रहा है ईशा का नागिन अवतार

हालांकि इन सभी खबरों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। केवल ईशा मालवीय के सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और टीवी इंडस्ट्रीज में उड़ती हुई अफवाहों को आधार बनाकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशा मालवीय नागिन 7 में निगेटिव रोल के लिए फाइनल कर दी गई हैं। ईशा मालवीय और नागिन 7 के कनेक्शन की अफवाह का खंडन अब तक ना कलर्स टीवी ( Naagin 7 colors TV) द्वारा किया गया है और ना ही ईशा मालवीय द्वारा ,ऐसे में फैन्स का यही मानना है कि एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए ईशा मालवीय को 100% फाइनल कर दिया है।

कुल मिलाकर इतनी सारी उथल-पुथल के बाद दर्शक अब बेसब्री से नागिन 7 के प्रोमो और टीजर( Naagin 7 promo) का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके की नागिन 7 में मुख्य भूमिका कौन निभाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *