आखिर कहां है एकता कपूर की नागिन 7 ?

Naagin 7 Heroine Name

Naagin 7 Heroine Name: टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है । ढेर सारे पारिवारिक सीरियल बनाकर कामयाबी हासिल करने वाली एकता कपूर ने नागिन जैसी सुपरनैचुरल सीरीज से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन ने TRP में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। नागिन शो के अब तक 6 अलग-अलग सीजन रिलीज कर दिए जा चुके हैं और अब जल्द ही नागिन 7 भी ऑन एयर टेलीकास्ट किया जाने वाला है।

Naagin 7 Heroine Name
Naagin 7 Heroine Name

Naagin 7 को लेकर दर्शक हैं उत्साहित

एकता कपूर ने जब से सोशल मीडिया पर Nagin 7 के धमाकेदार वापसी की घोषणा की है तब से दर्शक कई सारी अटकलें लगा रहे हैं। जहां एक ओर दर्शक बेसब्री से इस नए सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उन्हें इस बात का भी इंतजार है कि इस बार लीड एक्ट्रेस कौन होंगी? मीडिया में लीड एक्ट्रेस को लेकर कई सारे नाम सामने आ रहे हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस बार बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चौधरी लीड एक्ट्रेस के रूप में देखी जाएगी तो कुछ का कहना है कि शिवांगी जोशी नागिन 7 में नागिन बनेंगी।

Nagin 7 को लेकर क्या है दर्शकों की राय

नागिन 7 की घोषणा के बाद से ही नागिन शो के फॉलोअर्स के बीच में महायुद्ध सा छिड़ गया है। कुछ फॉलोअर्स का कहना है कि इस बार एकता कपूर को किसी नए चेहरे को कास्ट करना चाहिए, तो कुछ फॉलोअर्स का कहना है कि इस शो के लिए एकता कपूर को जेनिफर विंगेट ईशा सिंह जैसी टेलीविजन की दिग्गज अदाकाराओं को नागिन बनाना चाहिए। हालांकि अभी तक एकता कपूर द्वारा इस बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है बल्कि एकता कपूर तो खुद ही इस सस्पेंस को सोशल मीडिया पर हवा दे रही है।

क्या होगी नागिन 7 को लेकर एकता कपूर की रणनीति

बता दे एकता कपूर हमेशा ही अपने शोज में नए प्रयोग करती आई हैं। इस बार तो उन्होंने नागिन 7 की अनाउंसमेंट ही काफी दिलचस्प तरीके से की थी । ऐसे में दर्शकों का मानना है कि नागिन 7 में इस बार कुछ और बड़ा होने वाला है। वही एकता कपूर ने भी अपनी अनाउंसमेंट में कहा था कि इस बार वे सर्वश्रेष्ठ नागिन दर्शकों के सामने लाने वाली है । इस सर्वश्रेष्ठ से एकता कपूर का क्या आशय है इसे सोचकर ही दर्शक अपने-अपने कयास लगा रहे हैं । परंतु इतना तय है कि naagin 7 का इस बार का सीजन अब तक के 6 सीजन से काफी बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *