NIRF Overall Ranking 2024: IIT मद्रास देश का नंबर 1संस्थान,ये हैं TOP 10 शिक्षण संस्थान?

NIRF Overall Ranking 2024 : देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) में इस साल CUET, JEE, NEET, CAT, CLAT और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के जरिए दाखिला लेने जा रहे करोड़ों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज यानी सोमवार 12 अगस्त को देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी की गई।

मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोपहर 3 बजे के बाद विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष कॉलेजों की रैंकिंग (NIRF ओवरऑल रैंकिंग 2024) जारी की। इसके बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर प्रकाशित किया गया। शिक्षा मंत्रालय की ओर से साल 2015 से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है।

मंत्रालय की ओर से तय किए गए विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेजों को यह रैंकिंग दी जाती है। इन मानकों में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी एंड परसेप्शन शामिल हैं। आपको बता दें कि यह रैंकिंग पिछले महीने जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में जारी की जानी थी, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण इसमें देरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *