Site icon SHABD SANCHI

रीवा जिले के टिकरी गांव में हुई रहस्यमयी घटना, पानी के बीच नजर आई अजीब रोशनी, रातभर परेशान रहे लोग, जानिए पूरी घटना

Mysterious incident happened in Tikri village of Rewa district

Mysterious incident happened in Tikri village of Rewa district

Mysterious incident happened in Tikri village of Rewa district: रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में रात एक रहस्यमयी घटना हुई, जिस देखकर सभी को हैरान रह गए। यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है, जब गांव के पास से गुजरने वाली नहर के अंदर से एक अजीब सी रोशनी देखी गई। पहले तो लोगों ने इसे सामान्य समझते रहे, लेकिन जब उन्हें यह शक हुआ कि कोई वाहन नहर में गिर सकता है, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मोके पर पहुंची, लेकिन जब गोताखोरों ने जांच की तो नहर में कोई वाहन या अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी और आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने नहर का पानी बंद कर चेक किया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। सुबह जब जलस्तर कम हुआ, तो एनडीआरएफ के जवानों ने पानी के अंदर उतरकर फिर से जांच की, लेकिन वहां भी कोई संकेत नहीं मिला। इस रहस्यमयी घटना ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नहर में जलती हुई लाइट का कारण क्या था।

रहस्य में उलझे रहे लोग
नहर के अंदर से जल रही लाइट का रहस्य सामने नहीं आ पाया है। यदि कोई वाहन या टॉर्च गिरती तो उसकी लाइट पानी में गिरने के बंद हो जाती लेकिन पानी के अंदर यह लाइट जलती रही जो किसी वाहन की होने की संभावना कम ही है। ऐसे में यह रहस्यमयी लाइट क्या थी इसका रहस्य अभी भी बना हुआ है।


Exit mobile version