Myntra और Ajio ने Turkey Brands हटाए! Amazon में क्या?

India Pakistan Tension के बीच अब पाकिस्तान का साथ दे रहे तुर्की का असर अब भारत की Online Shopping Websites पर साफ दिखने लगा है. Myntra और Reliance की Ajio ने Turkey के फैशन ब्रांड्स की बिक्री रोक दी है. गौरतलब है, Trendyol, Koton, LC Waikiki और Mavi जैसे Brands या तो हट चुके हैं या Out of Stock नज़र आ रहे हैं.

India Pakistan सैन्य तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया, जिसके बाद देश में इन ब्रांड्स के खिलाफ बायकॉट की मांग तेज हो गई है जी हां इसके बाद अब कंपनियों का कहना है कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और पार्टनरशिप्स पर दोबारा विचार किया जा सकता है.

Reliance का बड़ा कदम तुर्की वाला ऑफिस बंद

आपको बताएं Myntra पर Turkey का कपड़ों का ब्रांड Trendyol काफी पॉपुलर रहा है, खासकर महिलाओं के वेस्टर्न वियर में और यह Myntra पर सबसे तेजी से बिकने वाले इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक था. हालांकि, अब इस ब्रांड की बिक्री बंद कर दी गई है. इस मुद्दे पर Myntra ने कोई बयान नहीं दिया है. दूसरी तरफ Reliance Retail (Ajio) ने साफ कहा है कि वह देश के हित को सबसे पहले रखता है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा- हम अपने कस्टमर्स और देश के साथ हैं और अपने सभी प्रोडक्ट्स की दोबारा जांच कर रहे हैं कि वे भारत की भावनाओं और मूल्यों से मेल खाते हैं या नहीं.

Reliance ने यह भी बताया कि उसने तुर्की में अपना ऑफिस बंद कर दिया है और बीते कुछ दिनों में तुर्की ब्रांड्स को वेबसाइट से हटाने का काम शुरू हो गया था, जो शुक्रवार को पूरी तरह खत्म कर दिया गया.

व्यापारियों ने किया बायकॉट

गौरतलब है कि, Myntra के पास Alibaba के स्वामित्व वाले तुर्की ब्रांड Trendyol को भारत में बेचने का एक्सक्लूसिव अधिकार है. अब कंपनी ने सभी तुर्की ब्रांड्स की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है. Trendyol महिलाओं के वेस्टर्न कपड़ों का एक टॉप ब्रांड रहा है. बताया गया है कि यह प्रोसेस पिछले हफ्ते शुरू हुई और गुरुवार तक इन ब्रांड्स को पूरी तरह हटा दिया गया. कंपनी अब स्थिति को देखते हुए भविष्य की पार्टनरशिप पर फिर से विचार कर रही है.

CAIT; Turkey और Azerbaijan के बहिष्कार का ऐलान

CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) देश के 125 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है, ऐसे में यह भी शुक्रवार को तुर्की और अज़रबैजान के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को खत्म करने का प्रस्ताव पास किया है. इसमें इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट से लेकर टूरिज़्म तक हर क्षेत्र में बायकॉट की मांग की है. CAIT ने कहा कि भारत ने इन दोनों देशों की हमेशा मदद की, लेकिन बदले में उसे धोखा मिला.

इतना ही नहीं CAIT ने यह भी कहा है कि भारतीय व्यापारी अब तुर्की और अजरबैजान की कंपनियों से किसी भी तरह का व्यापारिक संबंध स्थापित नहीं करेंगे. दोनों देशों में भारतीय फिल्मों की शूटिंग और किसी भी ब्रांड प्रमोशन को लेकर भी विरोध जताया गया है.

संगठन जल्द ही वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपकर इन देशों के साथ सभी व्यापारिक रिश्तों की समीक्षा की मांग करेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस बायकॉट को सोशल मीडिया पर भी बेहद सपोर्ट मिल रहा है. लोग तुर्की और अजरबैजान के प्रोडक्ट्स के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं. हालांकि, कहा जा रहा है Amazon India पर अभी भी तुर्की के कपड़े और लाइफस्टाइल ब्रांड्स की बिक्री हो रही है. बहरहाल देश के लिए हर कोई अपने हिसाब से साथ दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *