Myanmar Earthquake Today : भूकंप की भयावह तस्वीर, ढह गईं इमारतें, 10 मौतें व 67 लापता 

Myanmar Earthquake Today : आज शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटकों ने धरती ही नहीं रूह भी कंपा दी। म्यांमार में आज दोपहर को 8.2 तीव्रता से जब भूकंप आया तो कई बहुमंजिला ईमारतें ढह गई। ईमारतों के मलवों में कई लोग दब गए। जिसमें अभी तक 10 लोगों के शव बासमद हुए हैं लेकिन 67 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। म्यांमार में आए भूकंप के झटके इतनी प्रबल थे कि भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में कई जगह पर कंपन महसूस किया गया। 

ईमारतों के मलबे में दबे कई लोग | myanmar earthquake bangkok

थाई मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय म्यांमार (thailand news today) में 8.2 तीव्रता से भूकंप आया। भूकंप का केंद्र माई होंग सोन प्रांत में पैंग मा फा से लगभग 392 किलोमीटर दूर था। भूकंप के तीव्र झटकों से बैंकॉक के बैंग सू क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टेट ऑडिट ऑफिस की इमारत ढह गई। जिससे ईमारतों के मलबे में कई लोग दब गए। जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे लोगों में से सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा कि अभी मलबे में 67 लोग दबे हुए हैं जो लापता बताये जा रहें हैं। 

थाईलैंड की सेना शुरू किया बचाव अभियान | earthquake in thailand

बता दे, म्यांमार में भूकंप के झटका के बाद बहु मंजिला इमारत के साथ-साथ आवासीय घर भी भरभरा कर गिर पड़े। जिसमें भूकंप के कारण बैंकॉक (earthquake bangkok today) के चतुचक इलाके में निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए थाईलैंड की सेवा ने बचा अभियान शुरू किया है। सी ने अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। भूकंप की घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य लापता लोगों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा अपनी फूकेत की यात्रा अधूरी छोड़कर बैंकॉक लौट रहे हैं।

https://twitter.com/NoiseAlerts/status/1905516576109199679

भूकंप से परिवहन सेवाएं निलंबित 

वहीं, बैंकॉक के अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के बाद देश में परिवहन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। बैंकॉक मास ट्रांजिट सिस्टम ने सुखुमविट लाइन पर परिचालन को निलंबित कर दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने थाईलैंड के सभी हवाई अड्डों के लिए राष्ट्रव्यापी नो-फ्लाई ऑर्डर जारी किया है। बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में भूकंप घटना कमांड सेंटर की स्थापना का आदेश दिया है। 

पीएम शिनावात्रा ने कहा- खतरा टला नहीं

भूकंप की घटना के बाद प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा फुकेत से बैंकॉक लौट रहे हैं। अपने संदेश में उन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों को अभी और सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है।  24 घंटे के भीतर एक और भूकंप के आने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने सभी सरकारी मंत्रालय में समन्वित प्रतिक्रिया का भी आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सुरक्षा बलों को भी तैनात किया है।

Also Read : Immigration Bill Passed : ‘देश धर्मशाला नहीं’, लोकसभा में ‘आव्रजन विधेयक पारित’ होने के बाद दहाड़े अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *