MVA on Maharashtra CM : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। इस बीच विपक्ष एकनाथ महाराष्ट्र की शिंदे की सरकार पर लगातार हमलावर है। अब विपक्षी महागठबंधन एमवीए ने एकनाथ शिंदे सरकार पर राज्य से विश्वासघात करने और गुजरात के लिए काम करने का आरोप लगाया है। आज एमवीए ने ‘गद्दारांचा पंचनामा’ जारी किया है, जिसमें गद्दारों की सूची और भ्रष्टाचार के रेड कार्ड शामिल किए गए हैं। ‘गद्दारांचा पंचनामा’ के विमोचन के दौरान एमवीए ने महायुति गठबंधन पर राज्य से पक्षपात करने का आरोप लगाया।
MVA ने जारी किया ‘गद्दारांचा पंचनामा’ (MVA on Maharashtra CM)
रविवार को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें एमवीए ने ‘गद्दारांचा पंचनामा’ (गद्दारों का साक्ष्य रिकॉर्ड) नाम से दस्तावेज जारी किया। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पाटोले मौजूद थे। ‘गद्दारांचा पंचनामा’ में एमवीए ने भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर कई बड़े आरोप लगाएं।
‘गद्दारांचा पंचनामा’ में है गद्दारों की सूची
विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) ने ‘गद्दारांचा पंचनामा’ (Gaddarancha Panchnama) में भ्रष्टाचार का रेड कार्ड और गद्दारों की सूची शामिल की है। संवाददाता सम्मेलन में एमवीए के नेताओं ने कहा, “गद्दारांचा पंचनामा में राज्य सरकार के विधायकों और पार्षदों की खरीद, सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण, सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए रेट कार्ड के साथ-साथ धारावी पुनर्विकास परियोजना, (मुंबई) सड़क के डामरीकरण और निविदाओं में घोटालों की सूची हैं। ‘पंचनामा’ (MVA on Maharashtra CM) में आवश्यक वस्तुओं की कीमत में ऐतिहासिक मूल्य वृद्धि का भी उल्लेख है।”
Also Read : Haryana Election Result : कांग्रेस ने EVM की बैटरी पर उठाया सवाल, ’20 सीटों पर घपला’
गुजरात लिए काम करती है शिंदे सरकार (MVA on Maharashtra CM)
विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी ने ‘गद्दारांचा पंचनामा’ के जरिए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा। एमवीए ने शिंदे सरकार पर राज्य से विश्वासघात करने और पड़ोसी राज्य गुजरात के हितों के लिए काम करने का आरोप लगाया है। प्रेसवार्ता में एमवीए की ओर से उद्धव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ ने गुजरात के पाले में बड़ी योजनाओं को जाने से रोकने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाया।
महाराष्ट्र के साथ हुआ विश्वासघात – उद्धव ठाकरे
वहीं शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और राकांपा में हुए विभाजन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘केवल मैं और शरद पवार ही नहीं हैं जिनके साथ गद्दारों ने विश्वासघात किया है। बल्कि स्वयं महाराष्ट्र को विश्वासघात का सामना करना पड़ा है। यह महायुति का सबसे बड़ा पाप है।’’