रिटायरमेंट के लिए Mutual Funds: जानिए कैसे जल्दी निवेश आपको बना सकता है करोड़पति!

Mutual Funds: क्या आप चाहते कि रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी बिना किसी फाइनेंशियल दिक्कत के आरामदायक तरीके से हो तो आपको अभी से म्युचुअल फंड फॉर रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए निवेश की दुनिया में एक बहुत ही पावरफुल शब्द होता है कंपाउंडिंग जिसका मतलब है कि आपके पैसे समय के साथ पैसे ही बनाते हैं और वह पैसा फिर से पैसा बनाता है।

उदाहरण से समझाया जाए तो अगर आप हर महीने ₹10000 का म्युचुअल फंड एसआईपी में 12% की औसत रिटर्न पर इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 20 साल में लगभग 76 लख रुपए मिल सकते हैं। 25 साल में यह बढ़कर 1.33 करोड़ हो सकता है और वही 30 साल में लगभग 2.28 करोड़ से भी ज्यादा हो सकता है।

क्यों Mutual Funds हैं बेहतर विकल्प?

रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड इसलिए भी सही विकल्प हो सकता है क्योंकि यह आपको बाजार में निवेश करने का अवसर देते हैं वह भी प्रोफेशनल एंड मैनेजर्स की मदद से। इक्वलिटी म्युचुअल फंड लंबे समय में महंगाई को पीछे छोड़ने की क्षमता रखते हैं उनके फायदे इस प्रकार है।

कम पैसे निवेश करके भी शुरुआत संभव है। शिप में अनुशासन से आपको निवेश करना होता है। इसमें आपको टैक्स में भी छूट देखने को मिलती है।

सही रणनीति क्या होनी चाहिए?

अगर म्युचुअल फंड निवेश के लिए सही रणनीति के बारे में बात की जाए तो

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको जल्दी शुरुआत करना चाहिए जैसे ही पहले नौकरी मिले वैसे ही आपको शिप शुरू कर देना चाहिए उम्र के साथ रिस्क लेने की क्षमता कम होती है इसलिए युवावस्था में ही इक्वलिटी फंड में अधिक से अधिक निवेश करना बेहतर माना जाता है।
  • स्टेप 2, एसेट एलोकेशन समझना चाहिए 70% इक्विटी और 30% फंड से शुरुआत करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट नजदीक आने पर डेट फंड का प्रतिशत बढ़े।
  • स्टेप 3 आपको रोजाना रिव्यू करते रहना चाहिए हर 6 से 12 महीने में अपने निवेश की रिव्यू या जरूरत अनुसार रिव्यू करते रहना चाहिए।

अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको फाइनेंशियल किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, तो आज से ही Mutual Fund रिटायरमेंट में निवेश करना शुरू कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *